सिटी कोतवाली गरियाबंद में आहूत किया गया शांति समिति का बैठक- इतेश सोनी गरियाबंद
कोरोना काल मे होली पर्व को मनाने हेतु शासन द्वारा जारी निर्देशों का दी गयी जानकारी
सोशल डिस्टेंसिंग का रखा गया विशेष ध्यान
इतेश सोनी गरियाबंद। दिनाँक 24.03.2021 को सिटी कोतवाली गरियाबंद में शांति समिति के सदस्यों का बैठक आहूत किया गया था, जिसमें वर्तमान स्थिति कोरोना के बढते प्रभाव को ध्यान में रखते हुए होली पर्व हेतु राज्य सरकार तथा जिला दण्डाधिकारी गरियाबंद द्वारा जारी आवश्यक दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करने अवगत कराया गया बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों के द्वारा एक स्वर में शासन द्वारा जारी समस्त निर्देशों का कड़ाई से पालन करने आस्वस्त किया गया।
बैठक में उपस्थित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर के द्वारा बैठक में उपस्थित सदस्यों को कोरोना वायरस के संबंध में जारी निर्देशों का विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई साथ ही साथ होलिका दहन हेतु इमारती लकड़ी का उपयोग नही करने, शराब सेवन नहीं करने, ऑइल/पेंट का उपयोग नहीं करने, दूसरे धर्म के लोगों का अनादर नही करने तथा साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने के संबंध में जानकरी दी गयी।
उक्त बैठक में जिला गरियाबंद के एडीएम श्री चौरसिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर, तहसीलदार ओ०पी० वर्मा, निरीक्षक वेदवति दरियो तथा नगर पालिका गरियाबंद से श्रीमती मंजुला मिश्रा, तथा शांति समिति के सदस्यगण हरीश भाई ठक्कर, रितिक सिन्हा, रिखी यादव, ओम राठौर, मुरलीधर सिंह, आबिद ढेबर, प्रकाश रोहरा, विनय दासवानी आदि उपस्थित रहे।