मरार समाज गरियाबंद जिला युवा प्रकोष्ठ जिला कार्यकारिणी टीम का हुआ गठन प्रेमसिंह पटेल के कार्यकारिणी अध्यक्ष एवं सुनील पटेल युवा प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष बनाये जाने पर युवाओ में हर्ष- रिपोर्टर विवेकानन्द पाण्डेय
विवेकानन्द पाण्डेय मैनपुर – मरार पटेल समाज युवा प्रकोष्ठ जिला गरियाबंद की आवश्यक कार्यकारिणी का गठन प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र नायक पटेल के मार्गदर्शन एवं जिलाध्यक्ष सोमनाथ पटेल, राजिम राज प्रशासनिक अध्यक्ष नारायण पटेल, भाठीगढ़ राज अध्यक्ष पवन पटेल और कांदाडोंगर राज अध्यक्ष मनोज पटेल के अनुशंसा एवं दिशा-निर्देशन में युवा प्रकोष्ठ की मजबूती व मरार समाज में युवाओं की अधिक से अधिक भागीदारी के लिए कार्यकारिणी टीम को मूर्त रूप दिया गया है। युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष यशवंत कुमार पटेल के नेतृत्व में सशक्त व मजबूत टीम के साथ समाज के विकास में हर संभव मरार समाज को आगे ले जाने हेतु तत्परता से सामाजिक कार्य को सुचारू रूप से निर्वहन किया जायेगा इसी कड़ी में मैनपुर भाठीगढ़ राज से भी मरार समाज के युवाओं ही सहभागिता सुनिश्चित करते हुए समाज के युवाओं को जिला युवा प्रकोष्ठ कार्यकारिणी में जिम्मेदारी दी गई है जहां युवा प्रकोष्ठ कार्यकारिणी अध्यक्ष के रूप मे प्रेमसिंह पटेल, जिला उपाध्यक्ष सुनील पटेल को बनाया गया है। मरार पटेल समाज युवा प्रकोष्ठ जिला गरियाबंद में मैनपुर भाठीगढ़ राज से युवाओं को नये दायित्व दिये जाने व जिला कार्यकारिणी गठन पर हर्ष व्यक्त करते हुए समाज के प्रमुखजनो ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दिये है। इस दौरान बधाई देने वालो मे प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र नायक, गरियाबंद जिला अध्यक्ष सोमनाथ पटेल, राजिम राज प्रशासनिक अध्यक्ष नारायण पटेल, भाठीगढ़ राज अध्यक्ष पवन पटेल, जिला कार्यकारी अध्यक्ष के लिए हरिश्वर पटेल, संरक्षक गोविंद पटेल, कर्मचारी प्रकोष्ठ चित्रसेन पटेल, सलाहकार भागीरथी पटेल, सीताराम पटेल, अंकेक्षक हेमलाल पटेल, महामंत्री संतोष पटेल, पंचम पटेल, उत्तम पटेल, टेसूराम पटेल, गंगाराम पटेल, तिजेश्वर पटेल, बंशी पटेल, दिनदयाल पटेल, थानूराम पटेल, गोपाल पटेल, जग्गू पटेल, गुमान पटेल, शिव पटेल, दुष्यंत पटेल, त्रिलभुवन पटेल, ईश्वर पटेल सहित कोसरिया मरार पटेल समाज भाठीगढ राज के समस्त पदाधिकारियों ने बधाई दिये है।