CG बिग ब्रेकिंग: मुख्यमंत्री ने स्कूल कॉलेज को तत्काल बन्द करने का दिया निर्देश, मंत्रिमंडल ने लिया फैसला ऑनलाइन होंगी परीक्षाएं- इतेश सोनी ब्यूरो छत्तीसगढ़
इतेश सोनी ब्यूरो छत्तीसगढ़। प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर आज सीएम हाउस में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक चल रही है। इस बड़ी बैठक में सीएम भूपेश ने बड़ा फैलसा लिया है। प्रदेश के सभी स्कूल-कालेजों को बंद करने का ऐलान किया है। बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने निवास कार्यालय में मंत्री परिषद के सदस्यों के साथ प्रदेश में कोरोना टीकाकरण और कोविड-19 संक्रमण पर नियंत्रण के लिए की गई व्यवस्था की समीक्षा कर रहे हैं।
स्कूल-कॉलेज बंद होने का ये निर्णय तत्काल प्रभाव से इस बैठक में लिया गया है। इसके अलावा जिस-जिस स्कूल में परीक्षा हो रही है वो सब अब आॅनलाइन होंगी। हालांकि ये आदेश 10-12 वीं की परीक्षा के लिए लागू नहीं होगा। वहीं प्रदेश में अब लॉकडाउन का नाइट कर्फ्यू लगेगा या नहीं इसको लेकर भी विचार किया जा रहा है।
उच्च स्तरीय बैठक में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रुद्र कुमार, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल तथा विधायक शिशुपाल शोरी और शकुन्तला साहू मौजूद हैं।