बिजली विभाग मैनपुर और देवभोग की बिजली बाहर बेच रही है और यहां 5 घंटे की कटौती कर रही है । बिजली विभाग के खिलाफ जल्द ही धरना किया जाएगा
जल्द ही बिजली विभाग के खिलाफ धरना का आयोजन किया जाएगा ।
इतेश सोनी गरियाबंद मैनपुर। मैनपुर और देवभोग क्षेत्र में बिजली विभाग के द्वारा रोज 5 से 6 घंटे की बिजली कटौती किया जा रहा है और मैनपुर – देवभोग क्षेत्र के बिजली को बाहर बेचा जा रहा है । बिजली कटौती के कारण क्षेत्रवासी बहुत परेशान है । इस कारण जल्द ही बिजली विभाग के खिलाफ धरना का आयोजन किया जाएगा ।
बिजली कटौती किये जाने का बिजली विभाग कारण बताता है कि मैनपुर और देवभोग की लंबी दूरी होने के कारण लोड बढ़ जाता है इसलिए लोड सेंडिंग करने कटौती किया जाता है ।
सवाल उठता है कि रायपुर से जगदलपुर तक बिजली लाइन गई है । रायपुर से रायगढ़ तक बिजली लाइन गई है । इस प्रकार 200 से 300 किमी तक बिजली लाइन गई है तो वहां लोड नही बढ़ता है । एकमात्र मैनपुर देवभोग में ही बिजली विभाग को समस्या है । कटौती करना है तो रायपुर में भी कटौती किया जाए । अन्याय करने के लिए बिजली विभास ने मैनपुर देवभोग को ही चुना है ।
ये सब बिजली विभाग की साजिश है जबरदस्ती आम जनता को परेशान किया जा रहा है । कटौती करके बिजली विभाग के द्वारा बिजली दूसरे स्थानों में दिया जा रहा है । मैनपुर देवभोग क्षेत्रवासियो के अधिकार का हनन किया जा रहा है । इसलिए बिजली विभाग के खिलाफ जल्द ही धरना का आयोजन किया जायेगा