लो वोल्टेज और लगातार बिजली की आंख मिचौली के चलते नही भर पा रहा है ओवरहेड टैंक,तहसील मुख्यालय में विभाग के जिम्मेदार अधिकारियाें के अभाव में पेयजल की भारी किल्लत- इतेश सोनी ब्यूरो छत्तीसगढ़
तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में पेयजल को लेकर अभी से भारी किल्लत,निस्तारी तालाब सुखे
इतेश सोनी गरियाबंद। कहने को तो मैनपुर नगर तहसील और अनुविभाग मुख्यालय का दर्जा प्राप्त कर चुका है लेकिन मैनपुर नगर के लोगो को मूलभूत समस्याओ के लिए जुझना पड रहा है जिसमें सबसे बडी विक्राल समस्या के रूप में अभी गर्मी प्रारंभ भी नही हुआ है और मैनपुर नगर के लोग पेयजल तथा निस्तारी जल की समस्याआें से दो चार होने लगे है, मैनपुर नगर की जनसंख्या लगभग आठ हजार के आसपास है और इतने बडे पुरे मैनपुर ग्राम पंचायत क्षेत्र में दो ओवरहेड टैंक के माध्यम से पुरे 20 वार्डो में पेयजल की सप्लाई की जाती है, पाईप लाईन के माध्यम से लोगो के घरो तक पानी पहुचाया जाता है, लेकिन लगातार पिछले लगभग एक माह से मैनपुर क्षेत्र में लो वोल्टेज और बिजली की बार बार आंख मिचैली के चलते ओवरहेड टैंक में पानी नही भर पा रहा है, और लोगो के घरो तक पानी की सप्लाई नही हो पा रही है जिसके कारण नगर में अभी गर्मी प्रारभ भी नही हुआ है, और पीने के पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है, हेडपम्पो में भारी भींड देखने को मिल रहा है, सुबह से शाम देर रात तक नगर के लोग सिर्फ पानी की इंतजाम में लगे दिखाई दे रहे है।
बिगडे हेडपम्पों के सुधार से पेयजल समस्या के समाधा में मिलेगी मदद
तहसील मुख्यालय मैनपुर के भीतर लगभग एक दर्जन के आसपास हेडपम्प खराब और बिगडे पडे हुए है यदि इन हेडपम्पों का अभी तत्काल सुधार कार्य करवा दिया जाए तो आने वाले गर्मी के दिनो में नगर के लोगो को पेयजल उपलब्ध कराने में काफी मदद् मिल सकती है, तो वही नगर में कई स्थानो पर ग्राम पंचायत द्वारा पानी टंकी लगाया गया है, शिक्षक काॅलोनीे में बोर खनन कर एक टंकी लगाया गया था, जो टुटफुटकर गायब हो चुका है यदि इन पानी टंकियो को भी गर्मी से पहले सुधार किया जाए और पेयजल से निपटने कोई ठोस कार्ययोजना बनाया जाए तो निश्चित रूप से नगर के लोगो को काफी लाभ मिलेगा।
मैनपुर में नही है पी.एच ई विभाग के जिम्मेदार अधिकारी
मैनपुर नगर कहने को तो तहसील और अनुविभाग का दर्जा प्राप्त है और मैनपुर नगर मे पी.एच.ई विभाग द्वारा एक सब इंजीनियर की भी तैनाती की है लेकिन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी के मैनपुर में निवास नही करने के कारण पेयजल समस्या की समाधान के लिए कोई कार्ययोजना नही बन पा रहा है, मैनपुर में पेयजल उपलब्ध कराने की जिम्मेदार जंहा ग्राम पंचायत की है उतना ही जिम्मेदार पी.एच.ई विभाग को भी उठाना चाहिए जिससे नगर के लेागो को कम से कम मूलभूत सुविधाओं के रूप में शुध्द पेयजल तो मिल सके।
नगर में अस्थाई प्याउ घर प्रारंभ तत्काल किया जाए
मैनपुर नगर में प्रतिदिन यात्री बसों टैक्सियों व अन्य माध्यमों से हजाराें लोगो को आना जाना होता है, लेकिन लोगों को बस स्टैण्ड में पीने के लिए पानी उपलब्ध नही हो पाता जिसके कारण मजबूरी में बाहर से आने जाने वाले लोगो को दुकानो से पानी पाउच, या फिर 10-20 रूपये खर्च कर बोतल की पानी खरीदना करना पडता है, तब कही जाकर आने जाने वाले लोगो की प्यास बुझती है, मैनपुर नगर के बस स्टैण्ड, सहकारी बैंको के सामने, यात्री प्रतिक्षालय के सामने , जनपद पंचायत के सामने, तहसील कार्यालय के सामने एसडीएम कार्यालय के सामने व प्रमुख चौक चौराहो में अस्थाई प्याउ घर प्रारंभ किया जाना अति आवश्यक हो चला है।
नगर का एक मात्र निस्तारी तालाब सुखा मवेशियो के सामने भी होगी आने वाले दिनो में पानी की दिक्कत
मैनपुर नगर के लगभग आठ हजार आबादी के लिए एक मात्र निस्तारी तालाब नवा तालाब है, जिसमें पानी 90 प्रतिशत सुख गया है, और तालाब में मटमैला गंदा पानी ही बचा हुआ है, मजबूरी मे लोग इसी में निस्तारी कर रहे है, जिन्हे खुजली व चर्म रोग की शिकायत लगातार किया जा रहा है, इस तालाब को पानी भरने के लिए ग्राम पंचायत द्वारा बोर खनन किया गया है लेकिन तालाब में भी बोर लो वोल्टेज के कारण नही चलने से तालाब की स्थिति बेहद खराब हो गई है नगर के लोगो को निस्तार के लिए भारी परेशानियाें का सामना करना पड रहा है, मैनपुर नगर के वरिष्ठ नागरिक त्रिभुवन पटेल, विरेन्द्र श्रीवास्तव, बृजलाल सोनवानी, योगेन्द्र सिन्हा, सुरेश पांडेय,आलीम अंसारी, व नगर के लेागो ने मांग किया है कि, गर्मी को देखते हुए तत्काल पेयजल व्यवस्था में सुधार किया जाए और तालाब में पानी भरने के लिए कार्ययेाजना बनाया जाए जिससे आने वाले दिनो में जंहा नगर के लेागो को परेशानी न हो वही मवेशियों को भी गर्मी में पानी मिल सके।
क्या कहते है सरपंच
ग्राम पंचायत मैनपुर के सरपंच बलदेव राज ठाकुर ने बताया कि मैनपुर के दोनो तालाब का पानी इस वर्ष तेजी से सुख रहा है तालाब में पानी भरने के लिए बोर खनन किया गया है लेकिन लो वोल्टेज के चलते बोर नही चल पा रही है, वही लो वोल्टेज के कारण ओवरहेड टैंक में पानी नही भर पाने के कारण नगर व पंचायत क्षेत्र में पेयजल की दिक्कत हो रही है, उन्होने बताया इस समस्या से उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है, जल्द ही समस्या के समाधान नही होने पर सरपंच संघ द्वारा लो वोल्टेज बिजली कटौती के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाऐगा।
बलदेव राज ठाकुर सरपंच ग्राम पंचायत मैनपुर