मैनपुर में मास्क नहीं लगाने वालों पर फिर हो रही है कार्रवाई- इतेश सोनी ब्यूरो छत्तीसगढ़
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क जरूरी – थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह श्याम
इतेश सोनी गरियाबंद। कोरोना संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए एक बार फिर प्रशासन द्वारा लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से मास्क लगाने की अपील किया जा रहा है।
मैनपुर थाना स्टाफ की उपस्थिति मे आज सप्ताहिक बाजार सोमवार के दिन तहसील मुख्यालय मैनपुर थाना के सामने बगैर मास्क लगाये मोटर सायकल से आने जाने वाले लोगों को जहां मास्क लगाने के लिए अपील किया गया वही चलानी कार्रवाही भी किया गया।
गौरतलब है कि अन्य राज्यो मे फिर से बढ़़ रहे कोरोना मरीजो के आंकड़े ने शासन प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है यही वजह है। प्रशासन अब किसी भी तरह के ठिलाई बरतने के मुंड मे नहीं है। लगातार सार्वजनिक स्थानो पर बगैर मास्क के घुमने वाले लोगो को मास्क लगाने की अपील किया जा रहा है और मैनपुर में बकायदा लोगों को मास्क वितरण कर जन जागरूक भी किया जा रहा है तथा कार्रवाही भी की जा रही है।
मैनपुर थानेदार सत्येंद्र सिंह श्याम जी ने क्षेत्रवासियो से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव व रोकथाम के लिए मास्क, सेनेटाईजर, सोशल डिस्टेसिंग समेत सभी नियमो का पालन करें। अपनी सुरक्षा के लिए लोगो को जागरूक होने की जरूरत है। उन्होंने कहां बगैर मास्क सार्वजनिक स्थल पर घुमने वाले लोगों को मास्क लगाने की अपील कर रहे हैं।