महिलाओं को आधिकारों के प्रति रहना होगा सजग – हिमांचल ध्रुव
इतेश सोनी गरियाबंद। तहसील मुख्यालय मैनपुर से तीन किलेामीटर दुर ग्राम पंचायत जाडापदर में आज मैनपुर पुलिस द्वारा महिला जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बडी संख्या में ग्राम के महिलाए व पंचायत प्रतिनिधि शामिल हुए कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मैनपुर थाना के ए.एस.आई हिमांचल ध्रुव, जाडापदर के सरपंच हरचन्द्र ध्रुव, उपसरपंच हीरा सिंह ध्रुव, प्रधान आरक्षक दिलीप सिन्हा, भुपेन्द्र पैकरा विशेष रूप से उपस्थित हुए।
इस दौरान गरियाबंद पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन सिंह राठौर के मार्गदर्शन एंव एसडीओपी पुलिस मैनपुर रूपेश कुमार डांडे थाना प्रभारी सत्येन्द्र श्याम के विशेष सहयोग से यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
ज्ञात हो कि एक सप्ताह पूर्व ग्राम जाडापदर में शादी समारोह के दौरान नशे में धुत चार युवकों द्वारा एक ग्रामीण की चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई थी, जिसके चलते इस ग्राम में महिला जागरूकता कार्यक्रम के साथ नशा उन्मुलन कार्यक्रम का आयोजन पुलिस विभाग मैनपुर द्वारा किया गया।