कांकेर यातायात पुलिस द्वारा नथिया नवागांव नेशनल हाईवे 30 पर मय स्पीड रडार गन के चेक पोस्ट लगा – इतेश सोनी ब्यूरो छत्तीसगढ़

0
Spread the love

यातायात पुलिस कांकेर द्वारा निरंतर जनसमुदाय को यातायात नियमों का पालन कर स्वयं एवं दुसरो को सुरक्षित रखने की समझाइस दिया जा रहा है,

यातायात के नियमों का सदैव करे पालन- रौशन कौशिक (कांकेर पुलिस)

इतेश सोनी ब्यूरो छत्तीसगढ़ (कांकेर) । कांकेर यातायात पुलिस द्वारा नथिया नवागांव नेशनल हाईवे 30 पर मय स्पीड रडार गन के चेक पोस्ट लगा । श्री मान पुलिस अधीक्षक महोदय कांकेर श्री एम आर आहिरे सर के आदेश एवं श्री मान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय कांकेर श्री जी एन बघेल सर के निर्देश तथा जिला मुख्यालय कांकेर के अन्य राजपत्रित अधिकारियो के मार्गदर्शन मे आज दिनांक 14/03/2021 को यातायात पुलिस कांकेर द्वारा नथिया नवागांव नेशनल हाईवे 30 पर मय स्पीड रडार गन के चेक पोस्ट लगा

दौरान चेकिंग यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले 01 कार चालक मालिक पर लापरवाही पूर्वक तेज गति मे वाहन चलाने, 11 बिना हेलमेट के बाइक चलाने, 13 सीट बेल्ट नहीं पहन कार चलाने वाले कुल 42 छोटी बड़ी वाहनों के चालक मालिक के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं सहित चालानी कार्यवाही कर उनसे सम्मन शुल्क के रूप मे कुल 12100/- रूपये जुर्माना भरवाया गया,

यातायात पुलिस कांकेर द्वारा निरंतर जनसमुदाय को यातायात नियमों का पालन कर स्वयं एवं दुसरो को सुरक्षित रखने की समझाइस दिया जा रहा है, परन्तु यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालो पर मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं सहित कड़ी कार्यवाही की जावेगी..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed