वर्ष 2021 का” कृति साहित्य वृन्द सम्मान” वक्ता मंच को प्राप्त हुआ…

0
Spread the love

वर्ष 2021 का” कृति साहित्य वृन्द सम्मान” वक्ता मंच को प्राप्त हुआ सीपत(बिलासपुर)।आज 14 मार्च 2021 को बिलासपुर सीपत में जारी कृति कला एवं साहित्य सम्मान समारोह में वर्ष 2021 का कृति साहित्य वृन्द सम्मान प्रदेश की प्रतिष्ठित सामाजिक-साहित्यिक-सांस्कृतिक संस्था “वक्ता मंच”को उनके सोद्देश्यपूर्ण समाज सापेक्ष कार्यो हेतु प्रदान किया गया।हाईस्कूल जांजी, एन टी पी सी सीपत के सभागार में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में वक्ता मंच की ओर से संयोजक शुभम साहू एवं उपाध्यक्ष दुष्यंत साहू ने यह सम्मान ग्रहण किया।कार्यकम की विस्तृत जानकारी देते हुए वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने बताया है कि प्रतिवर्ष होनेवाले इस समारोह में साहित्य व संस्कृति से जुड़े व्यक्तियों व संस्थाओ का अभिनन्दन किया जाता है।आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एन टी पी सी सीपत के उप प्रबंधक अविनाश पाठक जी थे।कला परंपरा बिरादरी के प्रादेशिक अध्यक्ष डॉ डी पी देशमुख जी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।विशिष्ट अतिथि के रूप में राजभाषा अधिकारी रेलवे विक्रम सिंह जी,कार्यपालक जनसंचार एन टी पी सी सुश्री नेहा खत्री जी,ओ एच डी -बी एस पी डॉ एम एल चंद्राकरजी,कृति कला एवं साहित्य परिषद के संरक्षक द्वारिकेश पांडेय जी एवं संतोष साहूजी तथा ग्राम पंचायत जांजी के सरपंच शिवनाथ रोहिदास जी उपस्थित थे।इस अवसर पर वक्ता मंच के साथ ही काव्य कलश मंच खरसिया,अरुण कुमार निगम जी भिलाई,दिनेश रोहित चतुर्वेदीजी जांजगीर,रजनी रजक जी एवं लालजी श्रीवास का भी साहित्यिक-सांस्कृतिक क्षेत्र में उल्लेखनीय अवदान हेतु अभिनंदन किया गया।कार्यक्रम में काव्य गोष्ठी भी रखी गई थी,जिसमे देर शाम तक महफ़िल जमी रही।वक्ता मंच परिवार द्वारा इस सम्मान हेतु वरिष्ठ साहित्यकार शरद यादवजी सहित कृति कला एवं साहित्य परिषद के समस्त पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया है।वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने इस सम्मान को मंच के समस्त सदस्यों,पदाधिकारियों,शुभचिंतकों एवं हमदर्दों को समर्पित करते हुए कहा है कि इस सम्मान के बाद हमारी जिम्मेदारियाँ और बढ़ गई है।सीपत(बिलासपुर)।आज 14 मार्च 2021 को बिलासपुर सीपत में जारी कृति कला एवं साहित्य सम्मान समारोह में वर्ष 2021 का कृति साहित्य वृन्द सम्मान प्रदेश की प्रतिष्ठित सामाजिक-साहित्यिक-सांस्कृतिक संस्था “वक्ता मंच”को उनके सोद्देश्यपूर्ण समाज सापेक्ष कार्यो हेतु प्रदान किया गया।हाईस्कूल जांजी, एन टी पी सी सीपत के सभागार में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में वक्ता मंच की ओर से संयोजक शुभम साहू एवं उपाध्यक्ष दुष्यंत साहू ने यह सम्मान ग्रहण किया।कार्यकम की विस्तृत जानकारी देते हुए वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने बताया है कि प्रतिवर्ष होनेवाले इस समारोह में साहित्य व संस्कृति से जुड़े व्यक्तियों व संस्थाओ का अभिनन्दन किया जाता है।आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एन टी पी सी सीपत के उप प्रबंधक अविनाश पाठक जी थे।कला परंपरा बिरादरी के प्रादेशिक अध्यक्ष डॉ डी पी देशमुख जी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।विशिष्ट अतिथि के रूप में राजभाषा अधिकारी रेलवे विक्रम सिंह जी,कार्यपालक जनसंचार एन टी पी सी सुश्री नेहा खत्री जी,ओ एच डी -बी एस पी डॉ एम एल चंद्राकरजी,कृति कला एवं साहित्य परिषद के संरक्षक द्वारिकेश पांडेय जी एवं संतोष साहूजी तथा ग्राम पंचायत जांजी के सरपंच शिवनाथ रोहिदास जी उपस्थित थे।इस अवसर पर वक्ता मंच के साथ ही काव्य कलश मंच खरसिया,अरुण कुमार निगम जी भिलाई,दिनेश रोहित चतुर्वेदीजी जांजगीर,रजनी रजक जी एवं लालजी श्रीवास का भी साहित्यिक-सांस्कृतिक क्षेत्र में उल्लेखनीय अवदान हेतु अभिनंदन किया गया।कार्यक्रम में काव्य गोष्ठी भी रखी गई थी,जिसमे देर शाम तक महफ़िल जमी रही।वक्ता मंच परिवार द्वारा इस सम्मान हेतु वरिष्ठ साहित्यकार शरद यादवजी सहित कृति कला एवं साहित्य परिषद के समस्त पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया है।वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने इस सम्मान को मंच के समस्त सदस्यों,पदाधिकारियों,शुभचिंतकों एवं हमदर्दों को समर्पित करते हुए कहा है कि इस सम्मान के बाद हमारी जिम्मेदारियाँ और बढ़ गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed