ग्राम पेंडरवानी उपस्वास्थ्य केंद्र (हैल्थ एंड वैलनेस सेंटर) एवम् प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अरमरीकला में COVID 19 टीकाकरण का शुभारंभ…

0
Spread the love

ग्राम पेंडरवानी उपस्वास्थ्य केंद्र (हैल्थ एंड वैलनेस सेंटर) एवम् प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अरमरीकला में COVID 19 टीकाकरण का शुभारंभ। बालोद–विकास खंड गुरूर में पीएचसी अरमरीकला हैल्थ एंड वैलनेस सेंटर पेंडरवानी स्वास्थ्य केंद्र में भी खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ जी आर रावटे निर्देशन में टीकाकरण सत्र की आवश्यक तैयारी कर टीकाकरण किया गया प्राथमिकता क्रम में अभी 60 व 60 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्ध जनों का टीकाकरण किया जा रहा है जिनके पंजीयन हेतु परिचय पत्र के रूप में आधार कार्ड व वोटर आईडी एवम् मोबाइल नंबर से तत्काल पंजीयन कर टीकाकरण किया जाता है हितग्राहियों को टीकाकरण खाली पेट नहीं आए नाश्ता या भोजन करके ही आए टीकाकरण पश्चात हितग्राहियों को 30 मिनट निगरानी में रखा जाता है यह टीका पूर्ण रूपेण सुरक्षित है लोगों से अपील की जाती है की अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर टीका जरूर लगवाए जिनके लिए पारा मोहल्ला के मितानिनों व कोटवार द्वारा अवगत कराया जा रहा है। आम जनता के सुविधा देखते हुए उक्त संस्था में टीकाकरण कार्य संपादित किया गया है जिनसे लोगो को आने में किसी प्रकार परेशानी न हो,। पेंडरवानी के सरपंच श्री सत्यवान साहू द्वारा अपील किया गया कि वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का भलीभांति पालन कराना आवश्यक है जैसे मास्क पहने, सामाजिक दूरी बनाएं रखना, साबुन पानी से नियमित हाथों की धुलाई, अनावश्यक भीड़ वाली जगहों में जाने से बचे यदि किसी प्रकार का स्वास्थ्य गत परेशानी हो तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में उपचार व परामर्श लेवें। शुभारंभ के अवसर पर पेंडरवानी के सरपंच श्री सत्यवान साहू द्वारा श्रीमति सरु बाई साहू को पुष्प गुस्स एवम् श्री फल भेट कर कार्य क्रम शुभारंभ किया गया आत्मा राम, गोकुल साहू, सरस्वती एवम् अन्य लोगों को भी टीका करण किया गया। *बालोद गुरूर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट*बालोद–विकास खंड गुरूर में पीएचसी अरमरीकला हैल्थ एंड वैलनेस सेंटर पेंडरवानी स्वास्थ्य केंद्र में भी खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ जी आर रावटे निर्देशन में टीकाकरण सत्र की आवश्यक तैयारी कर टीकाकरण किया गया प्राथमिकता क्रम में अभी 60 व 60 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्ध जनों का टीकाकरण किया जा रहा है जिनके पंजीयन हेतु परिचय पत्र के रूप में आधार कार्ड व वोटर आईडी एवम् मोबाइल नंबर से तत्काल पंजीयन कर टीकाकरण किया जाता है हितग्राहियों को टीकाकरण खाली पेट नहीं आए नाश्ता या भोजन करके ही आए टीकाकरण पश्चात हितग्राहियों को 30 मिनट निगरानी में रखा जाता है यह टीका पूर्ण रूपेण सुरक्षित है लोगों से अपील की जाती है की अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर टीका जरूर लगवाए जिनके लिए पारा मोहल्ला के मितानिनों व कोटवार द्वारा अवगत कराया जा रहा है। आम जनता के सुविधा देखते हुए उक्त संस्था में टीकाकरण कार्य संपादित किया गया है जिनसे लोगो को आने में किसी प्रकार परेशानी न हो,। पेंडरवानी के सरपंच श्री सत्यवान साहू द्वारा अपील किया गया कि वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का भलीभांति पालन कराना आवश्यक है जैसे मास्क पहने, सामाजिक दूरी बनाएं रखना, साबुन पानी से नियमित हाथों की धुलाई, अनावश्यक भीड़ वाली जगहों में जाने से बचे यदि किसी प्रकार का स्वास्थ्य गत परेशानी हो तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में उपचार व परामर्श लेवें। शुभारंभ के अवसर पर पेंडरवानी के सरपंच श्री सत्यवान साहू द्वारा श्रीमति सरु बाई साहू को पुष्प गुस्स एवम् श्री फल भेट कर कार्य क्रम शुभारंभ किया गया आत्मा राम, गोकुल साहू, सरस्वती एवम् अन्य लोगों को भी टीका करण किया गया।
बालोद गुरूर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed