गरियाबंद जिले के ग्राम पंचायत तुहामेटा में शौचालय नहीं बनाया गया और पूरा पैसा का आहरण कर लिया गया, जनपद पंचायत मैनपुर ने मामला को दबा दिया, पुलिस अधीक्षक गरियाबंद ने जांच के लिए प्रकरण जिला सी.ई.ओ. को भेजा |
गरियाबंद जिले के ग्राम पंचायत तुहामेटा में शौचालय नहीं बनाया गया और पूरा पैसा का आहरण कर लिया गया, जनपद पंचायत मैनपुर ने मामला को दबा दिया, पुलिस अधीक्षक गरियाबंद ने जांच के लिए प्रकरण जिला सी.ई.ओ. को भेजा |
रायपुर | गरियाबंद जिले में एक से एक भ्रष्ट्राचार के मामलो का खुलासा आये दिन हो रहा है मैनपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत बिरीघाट में बिना पौधारोपड किये करोडो का राशि आहरण किये जाने का मामला जनपद , जिला स्तर से होते हुए प्रदेश स्तर पर पहुच गया है | अब ऐसा ही एक बहुत ही सनसनीखेज ग्राम पंचायत का मामला प्रकाश में आया है जिसमे गरियाबंद जिले के जनपद पंचायत मैनपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत तुहामेटा के सचिव योगेन्द्र यादव के द्वारा शौचालय बनाए बिना ही फर्जी बिल बना कर शौचालय की पूरी राशि का आहरण कर धोखाधड़ी व शासकीय राशि का गबन किया गया है | साथ ही फर्जी मस्टर रोल और फर्जी नामो का फाजिरी डाल कर फर्जीवाड़ा किया गया है |
बिना शौचालय बनाए फर्जी बिल और फर्जी मस्टररोल से पैसा निकाला गया
( प्रकरण – 01 ) – ग्राम पंचायत तुहामेटा के हितग्राही दयाबती / अरविन्द, घोटियाबाहरा तुहामेटा का शौचालय नहीं बनाया गया है और पूरा पैसा निकाल लिया गया है | फर्जी फर्म का बिल लगाया गया है और 27.11.17 से 3.12.17 तक कार्य किया जाना दर्शा कर फर्जी मस्टर रोल से पैसा भी आहरण कर लिया गया है |
( प्रकरण – 02 ) – ग्राम पंचायत तुहामेटा के हितग्राही कुमारी बाई / उग्रेसिंग घोटियाबाहरा तुहामेटा का शौचालय नहीं बनाया गया है और पूरा पैसा निकाल लिया गया | फर्जी फर्म का बिल लगाया गया है और 04.12.17 से 10.12.17 तक कार्य किया जाना दर्शा कर फर्जी मस्टर रोल से पैसा भी आहरण कर लिया गया है |
( प्रकरण – 03 ) – ग्राम पंचायत तुहामेटा के हितग्राही कामशिला / राम सिंग भालुकोना तुहामेटा का शौचालय में दो गड्ढा बनाना था पर बिना गड्ढा बनाए पूरा पैसा निकाल लिया गया है फर्जी फर्म का बिल लगाया गया है और 27.11.17 से 3.12.17 तक कार्य किया जाना दर्शा कर फर्जी मस्टर रोल से पैसा भी आहरण कर लिया गया है |
( प्रकरण – 04 ) – ग्राम पंचायत तुहामेटा के हितग्राही कुमारी बाई / बुध राम भालुकोना तुहामेटा शौचालय में दो गड्ढा बनाना था पर बिना गड्ढा बनाए पूरा पैसा निकाल लिया गया है फर्जी फर्म का बिल लगाया गया है और 27.11.17 से 3.12.17 तक कार्य किया जाना दर्शा कर फर्जी मस्टर रोल से पैसा भी आहरण कर लिया गया है |
( प्रकरण – 05 ) – ग्राम पंचायत तुहामेटा के हितग्राही सुकारो बाई / फूलचंद भालुकोना तुहामेटा शौचालय में दो गड्ढा बनाना था पर बिना गड्ढा बनाए पूरा पैसा निकाल लिया गया है फर्जी फर्म का बिल लगाया गया है और 27.11.17 से 3.12.17 तक कार्य किया जाना दर्शा कर फर्जी मस्टर रोल से पैसा भी आहरण कर लिया गया है |
उक्त कार्यो में शासन ने प्रत्येक शौचालय के लिए 12,000 रुपये स्वीकृत किया था | 12,000 रुपये में प्रत्येक शौचालय को अलग अलग बनाना था और प्रत्येक शौचालय में दो अलग अलग गड्ढे बना कर ईटा से जोड़ाई कर कांक्रीट का ढक्कन लगाना था | पर सचिव के द्वारा बिना शौचालय बनाए फर्जी बिल और फर्जी मस्टर रोल से पैसा भी आहरण कर लिया गया है |
ग्रामीण शौचालय बनाने की मांग करते थक गए पर उनका शौचालय नहीं बनाया
ग्राम पंचायत तुहामेटा के हितग्राही लगातार सचिव के पास गुहार लगाते रहे की उनका शौचालय निर्माण किया जाए पर सचिव ने कभी भी उन हितग्राहियों की मांगो पर ध्यान नहीं दिया | उन हितग्राहियों ने कई बार जनपद पंचायत मैनपुर में भी निवेदन किया की उनका शौचालयों को बनाया जाए पर सचिव और जनपद पंचायत के अधिकारियों ने उनकी मांगो पर कभी ध्यान नहीं दिया
ग्रामीणों ने रायपुर के सामाजिक कार्यकर्ता को बताया तब उन्होंने पुलिस में शिकायत किया
सालो तक शौचालय बनाए की मांग करते करते ग्रामीण थक गए पर सचिव ने उनका शौचालय नहीं बनाया | तदुपरांत जनजातियो के संरक्षण के लिए कार्य करने वाले रायपुर के सामाजिक कार्यकर्ता शिवशंकर तुहामेटा में सर्वे करने आये थे तब ग्राम पंचायत तुहामेटा के हितग्राही ने उनको इस मामले की जानकारी दिया | तदुपरांत रायपुर के सामाजिक कार्यकर्ता शिवशंकर ने पुलिस और प्रशासन में इस मामले की शिकायत किया है |
शिकायत किये जाने पर मैनपुर सी.ई.ओ. ने मामले को दबा दिया
इस सम्बन्ध में जनपद पंचायत मैनपुर के सी.ई.ओ. को मामले की शिकायत किया गया परन्तु मामले की शिकायत किये जाने पर उनके द्वारा मामले को दबा दिया गया | साथ ही पुलिस और प्रशासन ने जनपद पंचायत मैनपुर के सी.ई.ओ. को मामले का जांच प्रतिवेदन माँगा परन्तु जनपद पंचायत मैनपुर के सी.ई.ओ. ने पूरा मामला ही दबा दिया है उनके द्वारा किसी भी प्रकार की जांच नहीं किया गया है | पुलिस और प्रशासन को जनपद पंचायत मैनपुर के सी.ई.ओ. को पत्र लिख कर मामले का जांच की प्रति माँगा गया पर जनपद पंचायत मैनपुर के सी.ई.ओ. ने पुलिस और प्रशासन को कोई भी जवाब नहीं दिया गया |
मामले की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक गरियाबंद ने जिला सी.ई.ओ. को प्रकरण भेजा है
शौचालय निर्माण में भ्रष्ट्राचार किये जाने के मामले का जनपद पंचायत मैनपुर के सी.ई.ओ द्वारा किसी प्रकार की जांच नहीं किये जाने और पुलिस – प्रशासन के द्वारा लिखे गए पत्रों का कोई भी जवाब नहीं दिए जाने के कारण थाना प्रभारी मैनपुर ने पुलिस अधीक्षक गरियाबंद को विभागीय पत्र भेज कर सूचित किया की जनपद पंचायत मैनपुर के सी.ई.ओ द्वारा किसी प्रकार की जांच नहीं किये जाने और पुलिस – प्रशासन के द्वारा लिखे गए पत्रों का कोई भी जवाब नहीं दिए जाने के कारण आगे की कार्यवाही नहीं की जा सकी है | तद्पश्चात पुलिस अधीक्षक गरियाबंद गरियाबंद के द्वारा गरियाबंद के जिला सी.ई.ओ. को प्रकरण को भेजा गया है और आगे की कार्यवाही किये जाने व जांच कराये जाने के सम्बन्ध में लेख किया गया है |
जनपद पंचायत मैनपुर के अधिकारियों ने कोई भी जवाब नहीं दिया है
इस प्रकरण के सम्बन्ध में जनपद पंचायत मैनपुर के सी.ई.ओ से संपर्क किया गया तो उन्होंने ने फोन रिसीव नहीं किया | अन्य से संपर्क किया गया तो उनके द्वारा कहा गया की सी.ई.ओ. सर ही इस प्रकरण के सम्बन्ध में कुछ बता पायेंगे |
जनप्रतिनिधियों का कथन
आपके द्वारा मामले की जानकारी हुई है , मामले की जांच कराई जायेगी, मैनपुर सी.ई.ओ. से भी पूछा जाएगा की जांच क्यों नहीं किया गया है | – स्मृति ठाकुर , जिला पंचायत अध्यक्ष , गरियाबंद
यह बहुत गंभीर विषय है , बिरिघाट नर्सरी मामले पर मैंने संज्ञान लिया है , इस मामले पर भी मैं कार्यवाही के लिए निर्देशित करूंगा | – डमरूधर पुजारी , विधायक , बिंद्रानवागढ़