स्वास्थ्य विभाग मैनपुर द्वारा ग्राम फरसरा में ग्रामीणाें को मच्छरदानी का वितरण- इतेश सोनी ब्यूरो छत्तीसगढ़

0
Spread the love

मच्छरदानी के उपयोग कर मलेरिया जैसे गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है – डाॅ गजेन्द्र ध्रुव

इतेश सोनी गरियाबंद मैनपुर। विकासखण्ड मुख्यालय मैनपुर से लगभग 55 किलोमीटर दुर ध्रुर्वागुडी फरसरा में आज शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग मैनपुर द्वारा स्वास्थ्य संबधित शिविर का आयोजन कर लोगो को जंहा अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की जानकारी दिया साथ ही मच्छरदानी का वितरण किया गया, विकासखंड मैनपुर के ग्राम फरसरा में दीर्घकालीन ,दवालेपित मच्छरदानी (एल एल आई एन )का वितरण शुभारंभ किया गया, शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती ललिता यादव ,अध्यक्षता वेदमती कपिल जनपद सदस्य ने किया,

आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ नेतराम नवरत्न के निर्देशन में फरसरा ग्राम के ग्रामीणाें को एल एल आई एन मच्छरदानी वितरण कर लाभान्वित किया गया। इस दौरान जिला मलेरिया अधिकारी डॉक्टर मनमोहन सिंह ठाकुर ने उपस्थित लोगों को मच्छरदानी के रखरखाव तथा नियमित प्रयोग और इसके उपयोग से संबंधित आवश्यक जानकारी दी। विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गजेंद्र ध्रुव ने कहा कि इस मच्छरदानी का उपयोग सोते समय अवश्य किया जावे तथा इसका उपयोग करते समय मच्छरदानी काा सभी कोनों को बांधा जावे तथा चारों तरफ बिस्तर से दबाया जावे, जिससे मलेरिया जैसे गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है साथ ही कीडे मकोंडे से भी बचाव होता है श्री ध्रुव ने कहा मच्छरदानी का उपयोग पश्चात इसे संभाल कर रखा जावे, इसका उपयोग होने के बाद साफ पानी से ही धुलाई करें

,इसका उपयोग पश्चात गंदे होने पर साफ पानी से धोकर छांव में ही सुखाया जावे ,इस मच्छरदानी में कीटनाशक दवा लेपित दवाई है इसलिए इसे धूप में नहीं सुखाया जावे। मच्छरदानी को धोने हेतु गर्म पानी अथवा बृश का उपयोग नहीं किया जावे, धोने के लिए इसको ना ही निचोड़ जावे , और ना ही पत्थर पर पटका जाए , विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी श्री ध्रुव ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि इस मच्छरदानी का उपयोग मछली पकड़ने अथवा अन्य प्रतिबंधित कार्य हेतु भी नहीं किया जाना चाहिए और यह मच्छरदानी शासन के द्वारा आप लोगों के स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु दिया जा रहा है इसलिए इसे विक्रय भी ना किया जाए, इस दौरान कार्यक्रम में खंड विस्तार प्रशिक्षक अधिकारी मुकेश साहू, मलेरिया इंस्पेक्टर सविता विश्वकर्मा, श्रीमती धनमती सोम ,सरपंच ग्राम पंचायत फरसरा, भुजबल नागेश, सरपंच ग्राम पंचायत सगडा, राजेंद्र मरकाम , महेश यादव, श्याम जगत , शिवशंकर पटेल, लिलेश ध्रुव , संतोषी केवट, राजेश्वरी चंद्राकर ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक गण, रामलाल नागेश सेक्टर सुपरवाइजर तथा अन्य ग्रामवासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed