कोरोना संक्रमण व बचाव हेतु गुरूर विकास खंड में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पलारी पुरूर एवम बोडरा में COVID 19 टीकाकरण किया जा रहा है…
कोरोना संक्रमण व बचाव हेतु गुरूर विकास खंड में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पलारी पुरूर एवम बोडरा में COVID 19 टीकाकरण किया जा रहा है बालोद–विकास खंड गुरूर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ साथ खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ जी आर रावटे के निर्देशन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुरूर पलारी एवम् बोडरा टीकाकरण कार्य संपादित किया गया है प्राथमिकता क्रम में 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले सभी हितग्राहियों को उक्त संस्था में टीकाकरण किया जाएगा जिनके लिए संबंधित क्षेत्र के मितानिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवम् क्षेत्र के ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक द्वारा अवगत कराया जाएगा टीकाकरण कार्य अवकाश के दिवसों को छोड़ सभी दिवस संपादित किया जाएगा जिनके लिए जिनके लिए टीकाकरण टीम गठित कर अलग अलग टीका करण पूर्व पंजीयन हेतु परिचय पत्र के रूप में आधार कार्ड, मोबाईल नंबर डाइविंग लाइसेंस एवम् अन्य जो शासन द्वारा प्रदाय की गई है यह टीका पूर्ण रूपेण सुरक्षित है टीकाकरण टीका करण उपरांत हितग्राही को 30 मिनट के लिए निगरानी कक्ष में रखा जाता है अभी तक किसी भी हितग्राहियों को टीका के प्रतिकूल प्रभाव नहीं हुआ है यह टीका पूर्ण सुरक्षित है आज पीएचसी पलारी में श्रीमति लीला बाई 80 वर्ष, कचरू राम 80 वर्ष, गवालिन् बाई 88 वर्ष एवम् कमला बाई 76 वर्ष को कॉविसिल्ड का टीका लगाकर शुभारंभ किया गया उक्त अवसर पर संस्था प्रभारी, सेक्टर सुपरवाइजर सहित टीम के सभी सदस्य उपस्थित थे। *बालोद गुरूर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट*बालोद–विकास खंड गुरूर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ साथ खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ जी आर रावटे के निर्देशन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुरूर पलारी एवम् बोडरा टीकाकरण कार्य संपादित किया गया है प्राथमिकता क्रम में 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले सभी हितग्राहियों को उक्त संस्था में टीकाकरण किया जाएगा जिनके लिए संबंधित क्षेत्र के मितानिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवम् क्षेत्र के ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक द्वारा अवगत कराया जाएगा टीकाकरण कार्य अवकाश के दिवसों को छोड़ सभी दिवस संपादित किया जाएगा जिनके लिए जिनके लिए टीकाकरण टीम गठित कर अलग अलग टीका करण पूर्व पंजीयन हेतु परिचय पत्र के रूप में आधार कार्ड, मोबाईल नंबर डाइविंग लाइसेंस एवम् अन्य जो शासन द्वारा प्रदाय की गई है यह टीका पूर्ण रूपेण सुरक्षित है टीकाकरण टीका करण उपरांत हितग्राही को 30 मिनट के लिए निगरानी कक्ष में रखा जाता है अभी तक किसी भी हितग्राहियों को टीका के प्रतिकूल प्रभाव नहीं हुआ है यह टीका पूर्ण सुरक्षित है आज पीएचसी पलारी में श्रीमति लीला बाई 80 वर्ष, कचरू राम 80 वर्ष, गवालिन् बाई 88 वर्ष एवम् कमला बाई 76 वर्ष को कॉविसिल्ड का टीका लगाकर शुभारंभ किया गया उक्त अवसर पर संस्था प्रभारी, सेक्टर सुपरवाइजर सहित टीम के सभी सदस्य उपस्थित थे।
बालोद गुरूर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट