छत्तीसगढ़ राज्य पैरालंपिक में पदक जीतकर गरियाबंद जिले का नाम किया रोशन- इतेश सोनी गरियाबंद
इतेश सोनी गरियाबंद । प्रेरक संस्था राजिम के संस्था प्रमुख आर.जी. सिन्हा के मार्गदर्शन व जन विकास समिति के सहयोग से छुरा विकासखंड से 7 दिव्यांग जनों ने छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय पैरालंपिक एथलेटिक खेलकूद कोटा,रायपुर में भाग लिए, जिसमें दिव्यांग युवा खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलकूद 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, तवा फेक, गोला फेंक व भाला फेंक में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 9 पदक पदक जीत कर प्रेरक संस्था व गरियाबंद जिले का नाम रोशन किया।छत्तीसगढ़ राज्य पैरालंपिक एसोसिएशन रायपुर द्वारा स्वामी विवेकानंद स्टेडियम कोटा रायपुर में 27- 2-2021 से 1-3 -2021 तक खेलकूद का आयोजन किया गया, जिसमें छुरा विकासखंड से से 7 प्रतिभागी चंद्र भूषण ठाकुर, योगेश पटेल ,मनोज पटेल, बलराम टांडी, जितेंद्र दीवान , भीष्म नारायण ध्रुव व अरुण कुमार ध्रुव ने भाग लिए। खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 2 स्वर्ण पदक,3 रजत पदक व 4 कांस्य पदक जीते। छत्तीसगढ़ पैरालंपिक एसोसिएशन संघ के अध्यक्ष मनीष पिल्लीवार, जनरल सेक्रेटरी आर.सी. मिश्रा व श्रीमती नीता डुमरे पूर्व भारतीय कप्तान हॉकी के द्वारा पदक व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित हुए। सभी प्रतिभागियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से संस्था प्रमुख आर.जी.सिन्हा, महावीर प्रसाद सेन,मुकेश साहू, केदारनाथ भोई, मंजू श्रीवास ,उमेद सिंह, उपेंद्र चौहान व साथी गण खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दिए।