जनपद पंचायत सीईओ का फर्जी सील और हस्तारक्षर कर राशन कार्ड का वितरण- इतेश सोनी गरियाबंद
जनपद पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी नरसिंह ध्रुव ने मामले पर थाना में एफआईआर दर्ज करावाने की बात कही
इतेश सोनी मैनपुर। गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत सरगीगुडा में सनसनी खेज मामला सामने आया है, ग्राम पंचायत में कुछ राशन कार्ड हितग्राहियों को जनपद पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी नरसिंह ध्रुव के फर्जी सील व फर्जी हस्ताक्षर कर राशन कार्ड का वितरण किया गया है और तो और राशन कार्ड से बकायदा राशन सामग्री का भी क्रय किया जा रहा है मामले की जानकारी ग्राम पंचायत के सरगीगुडा के सचिव बंसत सिन्हा के माध्यम से जब जनपद पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी नरसिंह ध्रुव को पता चला तो उनके भी होश उड गये, मामले पर जनपद पंचायत मैनपुर के मुख्यकार्यपालन अधिकारी नरसिंह ध्रुव ने थाना में आवेदन देकर एफआईआर दर्ज करवाने की बात कही है ।
मिली जानकारी के अनुसार हितग्राहियों को राशन कार्ड के लिए सबसे पहले ग्राम पंचायत में आवेदन देना पडता है, ग्राम सभा में प्रस्ताव के बाद राशन कार्ड के लिए जनपद पंचायत भेजा जाता है और जनपद पंचायत भेजा जाता है और जनपद पंचायत से जिला पंचायत से कार्ड बनकर फिर उसी क्रम में पहले जनपद में कार्ड पहुचता है और जनपद के द्वारा पंचायत में भेजा जाता है और पंचायत के माध्यम से हितग्राहियों को कार्ड का वितरण किया जाता है।
मामले का ऐसा हुआ खुलासा
जनपद पंचायत मैनपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत सरगीगुडा के सचिव बसंत सिन्हा ने जनपद पंचायत मैनपुर के सीईओ को लिखित आवेदन देकर बताया कि ग्राम पंचायत सरगीगुडा में 21 फरवरी 2021 को चार राशन कार्डधारी पंचायत में उपस्थित हुए और उनके द्वारा बताया गया कि उन्हे नया राशन कार्ड मिला है, राशन कार्ड में ग्राम पंचायत सरपंच और सचिव की हस्ताक्षर की आवश्यकता है जब सचिव द्वारा राशन कार्ड को देखा तो उसमें मुख्यकार्यपालन अधिकारी मैनपुर नरसिंह ध्रुव का सील एंव हस्ताक्षर अलग अलग प्रतित हुआ तब उन्होने इसकी जानकारी मुख्यकार्यपालन अधिकारी मैनपुर को दिया मुख्यकार्यपालन अधिकारी द्वारा जब हस्ताक्षर और सील को देखा तो उनके भी होश उड गये, क्योकि यह सील और हस्ताक्षर जनपद पंचायत मैनपुर के सीईओ का नही है, तब सरगीगुडा के सचिव ने ग्राम पंचायत में चार लोगो को मिले राशन कार्ड को लेकर लिखित शिकायत के साथ जनपद पंचायत मैनपुर में शिकायत किया है और जनपद पंचायत मैनपुर के मुख्यकार्यपालन अधिकारी द्वारा इस मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी लिखित शिकायत देवभोग थाना में किये जाने की बात कही जा रही है।
मामले पर गंभीरता से जांच किया जाए तो ऐसे कई चौकाने वाले मामले सामने आने की संभावना
मिली जानकारी के अनुसार नया राशन कार्ड का मामला हो यदि गंभीरता से जांच किया जाए तो सरगीगुडा पंचायत ही नही आसपास और भी पंचायतों में इस तरह के फर्जी हस्ताक्षर और सील के कई मामले सामने आने की संभावना बनी है क्योकि पूर्व में भी इस तरह की मामले की शिकायत मिलता रहा है और एक गिरोह की तरह कुछ लोग इस तरह के कार्यो को अंजाम दे रहे है, सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार इस तरह के अनैतिक कार्य करने वाले गिरोह के संबध में स्थानीय जनपद प्रशासन को पहले से कुछ लोगो पर शंका है, और जल्द ही ऐसे लोग पुलिस के गिरफ्त में होंगे।
क्या कहते है जनपद के सीईओ
मामले में जनपद पंचायत मैनपुर के मुख्यकार्यपालन अधिकारी नरसिंह ध्रुव ने चर्चा में बताया कि सचिव के माध्यम से उन्हे जो नया राशन कार्ड चार हितग्राहियों का प्राप्त हुआ है उसमें उनका जनपद का सील नही है और न ही उनके हस्ताक्षर है यह सील और हस्ताक्षर फर्जी है, जिसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को देने के बाद देवभोग थाना में मामले की शिकायत किया गया है, मामले पर एफआईआर दर्ज करावाया जायेगा ।
नरसिंह ध्रुव मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मैनपुर