सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरूर में COVID 19 टीका करण तीसराचरण का शुभारंभ…
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरूर में COVID 19 टीका करण तीसराचरण का शुभारंभ बालोद–विकास खंड गुरूर के सामुदायिक में आज जिला प्रशासन के दिशनिर्देशों के अनुरूप खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ जी आर रावटे के निगरानी व मार्गदर्शन में आवश्यक तैयारी कर नगर के वरिष्ठ नागरिक श्री एनु सोनवानी जिनकी उम्र तकरीबन86 वर्ष, मनमोहन टूवानी65 वर्ष, ठाकुर राम63 वर्ष महमल्ला, गेवाराम,56 वर्ष विशाल साहू 67 साल एवम् अन्य वृद्ध जनों का टीका करण कर टीका करण पश्चात 30 मिनट तक निगरानी में रखा गया, टीकाकृत व्यक्तियों को टीका के कोई प्रतिकूल प्रभाव देखने को नहीं मिला टीका पूर्ण रूपेण सुरक्षित है। तीसरे चरण का टीका करण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरूर में लगाई जा रही है योजना के अन्तर्गत समुदाय के ऐसे लोग जिनकी उम्र 60 वर्ष या 49 वर्ष से अधिक जो गम्भीर बीमारी से ग्रस्त हैं जिनका पूर्व में पंजीयन नहीं किया गया है, वे अपना परिचय पत्र के रूप में आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, पेन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस एवम् अन्य जो मान्य हो टीका करण स्थल पर कॉविन् पोर्टल में अपडेट करा सकते है साथ ही साथ स्वास्थ्य केंद्र में अपना स्वास्थ्य जांच कराकर टीका करण कराएंगे जिनके लिए मेडिकल टीम की व्यवस्था की गई है उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों को डॉक्टर जी आर रावटे ने अपने स्वास्थ्य संदेश में यह कहा कि टीका पूर्ण सुरक्षित है प्रथम खुरक के 28 दिन के अंतराल में इनकी द्वितीय खुराक़ पुनः दी जाएगी तभी टीका पूर्ण मानी जाएगी और हम कोविड के संक्रमण से सुरक्षित रहेंगे, जन समुदाय से अपील किया गया कि सभी वरिष्ठ नागरिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 9.00 से शाम 5.00 बजे के पूर्व अपना पंजीयन कराकर टीका करण अवश्य कराएं साथ ही साथ जिनका पूर्व में प्रथम टीका लग चुका है उनका भी द्वितीय खुराक़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दी जा रही है शासन द्वारा दिए COVID के निर्देश जैसे मास्क का उपयोग, सामाजिक दूरी बनाए रखना, साबुन पानी से हाथों की नियमित धुलाई, भीड़ वाले जगहों में जाने से बचे जिससे कोरोना संक्रमण से बचाव हो सके दो गज दूरी मास्क है जरूरी। *बालोद गुरूर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट*बालोद–विकास खंड गुरूर के सामुदायिक में आज जिला प्रशासन के दिशनिर्देशों के अनुरूप खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ जी आर रावटे के निगरानी व मार्गदर्शन में आवश्यक तैयारी कर नगर के वरिष्ठ नागरिक श्री एनु सोनवानी जिनकी उम्र तकरीबन86 वर्ष, मनमोहन टूवानी65 वर्ष, ठाकुर राम63 वर्ष महमल्ला, गेवाराम,56 वर्ष विशाल साहू 67 साल एवम् अन्य वृद्ध जनों का टीका करण कर टीका करण पश्चात 30 मिनट तक निगरानी में रखा गया, टीकाकृत व्यक्तियों को टीका के कोई प्रतिकूल प्रभाव देखने को नहीं मिला टीका पूर्ण रूपेण सुरक्षित है। तीसरे चरण का टीका करण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरूर में लगाई जा रही है योजना के अन्तर्गत समुदाय के ऐसे लोग जिनकी उम्र 60 वर्ष या 49 वर्ष से अधिक जो गम्भीर बीमारी से ग्रस्त हैं जिनका पूर्व में पंजीयन नहीं किया गया है, वे अपना परिचय पत्र के रूप में आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, पेन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस एवम् अन्य जो मान्य हो टीका करण स्थल पर कॉविन् पोर्टल में अपडेट करा सकते है साथ ही साथ स्वास्थ्य केंद्र में अपना स्वास्थ्य जांच कराकर टीका करण कराएंगे जिनके लिए मेडिकल टीम की व्यवस्था की गई है उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों को डॉक्टर जी आर रावटे ने अपने स्वास्थ्य संदेश में यह कहा कि टीका पूर्ण सुरक्षित है प्रथम खुरक के 28 दिन के अंतराल में इनकी द्वितीय खुराक़ पुनः दी जाएगी तभी टीका पूर्ण मानी जाएगी और हम कोविड के संक्रमण से सुरक्षित रहेंगे, जन समुदाय से अपील किया गया कि सभी वरिष्ठ नागरिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 9.00 से शाम 5.00 बजे के पूर्व अपना पंजीयन कराकर टीका करण अवश्य कराएं साथ ही साथ जिनका पूर्व में प्रथम टीका लग चुका है उनका भी द्वितीय खुराक़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दी जा रही है शासन द्वारा दिए COVID के निर्देश जैसे मास्क का उपयोग, सामाजिक दूरी बनाए रखना, साबुन पानी से हाथों की नियमित धुलाई, भीड़ वाले जगहों में जाने से बचे जिससे कोरोना संक्रमण से बचाव हो सके दो गज दूरी मास्क है जरूरी।
बालोद गुरूर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट