पेट्रोल डीजल की बढ़ती दामों के विरोध में शिवसेना ने क्या प्रदर्शन…

0
Spread the love

पेट्रोल डीजल की बढ़ती दामों के विरोध में शिवसेना ने क्या प्रदर्शन लीलाधर निर्मलकर चारामा चारामा। बढ़ते पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर के दामों को लेकर शिवसेना ने अपना प्रदर्शन तेज कर दिया है। शिवसेना ने आज यानि शुक्रवार को सदर बाजार चारामा से पेट्रोल ,डीजल, रशोई गैस का लगातार बढ़ोतरी के विरोध कर धर्मेन्द्र प्रधान मुर्दाबाद का नारा लगाते दीनदयाल चौंक चारामा में पुतला दहन का विरोध प्रदर्शन किया। बता दें कि केंद्र सरकार ने लगातार पेट्रोल की मूल्यवृद्धि के कारण महंगाई बढ़ गई है। इससे आम आदमी पर बोझ बढ़ गया है। इसके पहले कोरोना की मार से अभी उभरे भी नहीं है और अब महंगाई की मार ने जनता की कमर तोड़ दी है। घर में महिलाओं का राशन के बजट से लेकर आम आदमी की जरूरत के सामानों पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है। राशन, कंस्ट्रक्शन, आदमियों के रोजमर्रा की जरूरत के सामान सब महंगे हो गए हैं। इनका भार गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार पर ज्यादा पड़ रहा है। एक प्रकार से कहा जाए तो आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया। इस महंगाई के जमाने पर आदमी की आमदनी पहले की तरह यथास्थिति बनी हुई है और महंगाई बढ़ती जा रही है। ऐसे में शिवसेना चारामा इकाई द्वारा भरपूर विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से चारामा ब्लाक अध्यक्ष शिवेंद्र निर्मलकर, ब्लाक सचिव रविराज देवांगन, जिला युवा अध्यक्ष खेमलाल महला, कैलाश सिन्हा, रघुवीर साहू ,देवेंद्र साहू, योगेश्वर नेताम ,पुरुषोत्तम सिन्हा, कोमारा ,सतीश ताराम, पहलाद देवांगन, एवं अन्य शिवसेना कार्यकर्ता शामिल थे।लीलाधर निर्मलकर

चारामा

चारामा। बढ़ते पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर के दामों को लेकर शिवसेना ने अपना प्रदर्शन तेज कर दिया है। शिवसेना ने आज यानि शुक्रवार को सदर बाजार चारामा से पेट्रोल ,डीजल, रशोई गैस का लगातार बढ़ोतरी के विरोध कर धर्मेन्द्र प्रधान मुर्दाबाद का नारा लगाते दीनदयाल चौंक चारामा में पुतला दहन का विरोध प्रदर्शन किया। बता दें कि केंद्र सरकार ने लगातार पेट्रोल की मूल्यवृद्धि के कारण महंगाई बढ़ गई है। इससे आम आदमी पर बोझ बढ़ गया है। इसके पहले कोरोना की मार से अभी उभरे भी नहीं है और अब महंगाई की मार ने जनता की कमर तोड़ दी है। घर में महिलाओं का राशन के बजट से लेकर आम आदमी की जरूरत के सामानों पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है। राशन, कंस्ट्रक्शन, आदमियों के रोजमर्रा की जरूरत के सामान सब महंगे हो गए हैं। इनका भार गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार पर ज्यादा पड़ रहा है। एक प्रकार से कहा जाए तो आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया। इस महंगाई के जमाने पर आदमी की आमदनी पहले की तरह यथास्थिति बनी हुई है और महंगाई बढ़ती जा रही है। ऐसे में शिवसेना चारामा इकाई द्वारा भरपूर विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से चारामा ब्लाक अध्यक्ष शिवेंद्र निर्मलकर, ब्लाक सचिव रविराज देवांगन, जिला युवा अध्यक्ष खेमलाल महला,
कैलाश सिन्हा, रघुवीर साहू ,देवेंद्र साहू, योगेश्वर नेताम ,पुरुषोत्तम सिन्हा, कोमारा ,सतीश ताराम, पहलाद देवांगन, एवं अन्य शिवसेना कार्यकर्ता शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed