पुलिस जनता की सेवा के लिए हमेशा तत्पर – सत्येन्द्र सिंह श्याम
इतेश सोनी गरियाबंद मैनपुर। थाना मैनपुर चौकी बिन्द्रानवागढ द्वारा तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगभग 30 किलोमीटर दुर ग्राम कसाबाय पतोरादादर में पुलिस और जनता के बीच मैत्री संबध स्थापित करने पुलिस जनचौपाल का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में बडी संख्या में आसपास के ग्रामीण उपस्थित हुए .
मैनपुर थाना प्रभारी सत्येन्द्र सिंह श्याम ने कहा कि गरियाबंद पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देश पर अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने लगातार जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, यह पुलिस जनचौपाल पुलिस और जनता के बीच बेहतर रिश्तों के लिए लगाया गया है, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोग बगैर डरे बेझिझक अपनी समस्याआें को पुलिस को बताए श्री सत्येन्द्र श्याम ने आगे कहा आज एटीएम ठगी, मोबाईल ठगी, बैंक खाता संबधित लालच देकर लाट्री लगाने का लालच देकर हाईटेक ठगी का लोग शिकार हो रहे है इससे कैसा बचा जाए इसके बारे में उन्होने ग्रामीणाें को विस्तार से बताया साथ ही किशोर बालक बालिकाओं के प्रति सजग रहने के सबंध में जानकारी दिया बाल अपराध के सबंध में जानकारी दिया।
यातायात नियमों का पालन करने और हेलमेट का उपयोग करने के सबंध में बताया उन्होने बताया कि यातायात नियमों का पालन कर हम अपना और दुसरे के जान को कैसे बचा सकते है जान है तो जंहान है, जनचैपाल में पुलिस मित्र और पुलिस तथा जनता की दुरियों को पाटने में जन चैपाल की महता के बारे में विस्तार से जानकारी दिया, जन चैपाल में मौजूद सैकडो लोगो ने कार्यक्रम की सराहना किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से ग्राम के सरपंच दशरी बाई, उपसरपंच छबीलता पटेल, कृष्णा नाग, सुकचन्द्र नेताम, गणेश देंवागन, यदुराज ठाकुर, संतोष ठाकुर, भीम ठाकुर, कन्हैया यादव, सुरेश , बैशाखिन बाई सहित बडी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे ।