छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 26 वर्षों से शिक्षक पदों पर सीधी भर्ती की बंद प्रक्रिया की शुरुआत सराहनीय- युमेन्द्र कश्यप
इतेश सोनी गरियाबंद। युवा संघर्ष मोर्चा गरियाबंद जिलाध्यक्ष युमेन्द्र कश्यप ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप छत्तीसगढ़ राज्य में शिक्षा विभाग में शिक्षकों की सीधी भर्ती कि
शुरुआत को लेकर समर्थन करते हुए कहा- यह छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सराहनीय पहल है लगभग 26 वर्षों से शिक्षकों की सीधी भर्ती की बंद प्रक्रिया फिर से भूपेश सरकार ने शुरू की है। शिक्षा विभाग में वर्ष 1994 के पश्चात् सीधी भर्ती बंद थी। छत्तीसगढ़ राज्य में 3 हजार 177 व्याख्याताओं के पद भरे जाएंगे। इन व्याख्याताओं की भर्ती से स्कूलों में अध्ययन-अध्यापन का कार्य सुचारू रूप से संचालित करने में मदद मिलेगी और शिक्षा गुणवत्ता बेहतर होगी। जिसका लाभ स्कूलों के विद्यार्थियों को मिलेगा।