पंडरी हाट बाजार मे लगी छग खादी तथा ग्रामोद्योग की भव्य एवं आर्कषक प्रदर्शनी,अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी सहित अतिथियों ने किया शुभारंभ..
रायपुर- छत्तीसगढ़ खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी सहित अन्य अतिथियों ने पंडरी स्थित छत्तीसगढ़ हाट बाजार में छत्तीसगढ़ खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड विभाग के द्वारा आयोजित होने वाले 15 दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ किया इस प्रदर्शनी में खादी वस्त्रों की खरीदी पर 30% की छूट और ग्रामोद्योग निर्मित सामग्रियों की खरीदी पर 10% की छूट मिलेगी खरीददारो का प्रतिदिन लकी ड्रा निकाला जाएगा लक्की ड्रा के विजेताओं को जंगल सफारी की मुफ्त टिकट और अन्य आकर्षक इनाम दिए जाएंगे शुभारंभ अवसर पर छग गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा,छत्तीसगढ़ हथकरघा संघ के अध्यक्ष मोतीलाल देवांगन,रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष सुभाष धुप्पड़ ,राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेंद्र छाबड़ा पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी उपस्थित हुए।
कार्यक्रम के दौरान बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशाअनुरूप और ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रूद्र कुमार के मार्गदर्शन में खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा उत्पादित सामग्रियों की मार्केटिंग और प्रचार प्रसार के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं समय-समय पर विक्रय सह प्रदर्शनी का आयोजन इसी प्रयास की एक कड़ी है प्रदर्शनी के माध्यम से शिल्पियों एवं स्व सहायता समूहो के उत्पाद का प्रदर्शन एवं विक्रय होने से उन्हे प्रोत्साहन एवं लाभ मिलता है उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा उत्पादित सामग्रियों को बेहतर बाजार उपलब्ध कराकर देश-विदेश में भी पहुंचाए जा रहा है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की कला,संस्कृति और परंपरा को संजोकर रखने का जो प्रयास किया जा रहा है वह अनुकरणीय है राजेंद्र तिवारी ने खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड मे संचालित गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि टीम अच्छी हो तो परिणाम आने में देरी नहीं होती छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड ने कोरोना संक्रमण काल की विषम परिस्थितियों में भी 4:50 लाख लोगों को स्वरोजगार उपलब्ध कराया है राज्य मे छोटे छोटे प्रोसेसिंग युनिट और कुटीर उद्योगों की स्थापना की जा रही है इसी कड़ी में बोर्ड द्वारा रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत 80 लाख कुटीर उद्योग की स्थापना की गई है इस 15 दिवसीय प्रदर्शन में महिला सहायता समूहो द्वारा तैयार की गई विविध वस्तुओं के 75 स्टाल लगाए गए हैं जिसका उद्देश्य इन सामग्रियों को विक्रय हेतु बाजार उपलब्ध कराना स्वालंबन की दिशा में अग्रसर करना है।
छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के प्रबंध संचालक आईएएस राजेश सिंह राणा ने बताया कि इस प्रदर्शनी में प्रतिदिन संध्या काल में छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा इस दौरान छत्तीसगढ़ के लोक कलाकारों द्वारा पारंपरिक मनमोहक नृत्य छत्तीसगढ़ी गीत प्रस्तुत किया जाएगा इस अवसर पर खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के सलाहकार एस एस त्रिभुवन, संचालक ग्रामोद्योग बोर्ड सुधाकर खलखो,हस्तशिल्प विकास बोर्ड के महाप्रबंधक शंकर लाल धुर्वे, अनूप प्रताप एक्का, जे.एस मरकर, सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
आईएएस राजेश सिंह राणा के कार्यभार संभालते ही बोर्ड अब बदलते स्वरूप मे कर रहा कार्य-
आपको बता दे के आईएएस राजेश सिंह राणा ने जबसे छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के प्रबंध संचालक के पद पर कार्यभार संभाला है तबसे खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड बदलते स्वरूप मे कार्य कर रहा लगातार विभिन्न गतिविधिया संचालित करते बोर्ड महिलाओं को लाभ प्रदान कर रहा है एक वक्त प्रदेश मे ऐसा आया जब क़ोरोना और लाकडाउन के चलते लोग आर्थिक रुप से कमजोर हो गए थे उस विषम परिस्थितियों मे भी मुख्यमंत्री के मंशाअनुरुप खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराकर उन्हे मजबूत बना रही थी,आईएएस राजेश सिंह राणा के कार्यकाल मे अनगिनत महिला समुहो को रोजगार उपलब्ध हुए है जिसके वजह से आज महिलाएं विषम परिस्थितियों मे भी अपने पैरो मे खड़ी हो पाई है,श्री राणा की सोच ने कई महिला समुहो के जीवन मे खुशियां ला दी है उनकी यह सोच के “खादी ग्रामोद्योग ब़ोर्ड का काम मुनाफा कमाने का नही बल्कि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़कर रोजगार मुहैया कराना है यह छत्तीसगढ़ के लिए सार्थक साबित हो रहा।