अर्जुन्दा थाना के अंतर्गत सुने मकान मे हुई चोरी का 24 घण्टे में खुलासा…

0
Spread the love

आरोपीयो से चोरी गये सभी समान जप्त
थाना अर्जुन्दा जिला बालोद के अपराध क्रमांक 28/2021 धारा 457,380,34 भादवि
आरोपीयो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बालोद – थाना अर्जुंदा से प्रेस से मिलीं जानकारी के अनुसार. मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी दिनांक 20.02.21 को अपने ससुर का निधन होने की जानकारी होने
पर अपनी पत्नि के साथ दाहसंस्कार कार्यक्रम में ग्राम कंवर चले गये थे, और अपने घर में अपने बच्चो को छोड़कर गये थे। जो रात
में घर पर खाना खाकर घर मे ताला लगाकर रिश्तेदार रघुनंदन साहू के घर रात करीबन 09:00 बजे सोने के लिये चले गये। कि
दिनांक 21.02.21 को सुबह प्रार्थी के मोबाईल पर गुलाबचंद चंद्राकर निवासी वार्ड 15 के द्वारा फोन कर बताया कि प्रार्थी के घर का
दरवाजा खुला हुआ है और समान अस्त व्यस्त पड़ा हुआ है। तब प्रार्थी ग्राम कंवर से अपने किराये के मकान केशरिया कालोनी
अर्जुन्दा में आकर देखा कि घर के दिवाल में लगी एल.ई.डी. टी.वी., सेटअप बाक्स, मिक्सी मशीन, 10 नग चांदी का सिक्का, गुल्लक
में रखे नकदी रकम 3000 रूपये, ड्रील मशीन, कटर मशीन को कोई अज्ञात व्यक्ति के द्वारा दरमियानी रात्रि में सुना घर पाकर घर के
दरवाजा का ताला तोड़कर घर अंदर प्रवेश कर चोरी करने की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया था। अपराध को
गंभीरता से लेते हुए लगातार पता तलास किया जाकर मुखबीर लगाया गया था कि मुखबीर की सुचना पर संदेही डुलेश्वर हल्बा, महेन्द्र
कुमार साहू, अजय कुमार ठाकुर, उमेश कुमार ठाकुर, व एक विधि से संर्घषरत बालक से पुछताछ किया जो चोरी का अपराध घटित
करना कबुल किये। आरोपीयो के द्वारा दिनांक 20,21/02/21 के दरमियानी रात को एक साथ मिलकर समान व नगदी चोरी करना
बताये। कि अजय कुमार ठाकुर के बताने पर मेमोरेण्डम तैयार किया गया मेमो0 के आधार पर ग्राम बोरगहन संजय के खेत के सामने
बने सीमेंट के पुल के नीचे छिपाकर रखे एक एल.ई.डी. टी.वी., ड्रील मशीन, कटर मशीन, मिक्सी, एक नग कांसा का व एक नग
तांबा का लोटा, मकान के पुजा घर में रखे छोटा बड़ा चांदी का 3 नग सिक्का, 2 नग चांदी का पायल 1 नग चांदी का ब्रसलेट, व
गुल्लक को फोड़कर सिक्का व नकदी नोट को गवाहो के समक्ष निकालकर अजय कुमार ठाकुर, व अन्य चार के पेश किया जिसे गवाहो
के समक्ष मेमोरेण्डम के आधार पर जप्त किये। व नकदी रकम में से कुछ रकम को बांटकर दारू पीने में खर्च कर देना बताये। प्रकरण
में एक से अधिक व्यक्ति होने पर धारा 34 भादवि. जोड़ी गई। प्रकरण में आरोपी अजय कुमार ठाकुर, डुलेश्वर हल्बा , उमेश कुमार
ठाकुर, महेन्द्र कुमार साहू, के विरूथ अपराध सबुत पाये जाने से दिनांक 22.02.21 को गिर0 किया गया सुचना परिजनो को दी गई।
प्रकरण में एक विधि से संर्घषरत बालक होने से सामाजिक पृष्टभुमि तैयार कर विधि से संघर्सरत बालक के पिता से वचन पत्र लेकर
सुप्नामे पर दिया गया जिसे पृथक से बाल न्यायालय बालोद के समक्ष पेश कि जाती है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी अर्जुन्दा के
निरीक्षक कुमार गौरव साहू, प्रआर. 1476 विकास सिह एंव आर. 263 जितेन्द्र विश्वकर्मा, 501 सोहन साहू, 218 योगेश ठाकुर, 631
कमलेश रावटे, 244 पिताम्बर ठाकुर ,89 सुरेन्द्र कटरे, 474 शिव चंद्राकर, 184 महेन्द्र साहू,602 नेमसिंग निषाद इस कार्यवाही में सभी
का भुमिका सराहनीय रही।
जप्त मश्रूका:-
1) एक नग एल.ई.डी. टी.वी.
2) एक नग मिक्सी मशीन
3) एक नग राड़ काटने का कटर
4) एक नग ड्रील मशीन
5) एक नग चांदी की पायल व एक ब्रेसलेट
6) 3 नग चांदी का सिक्का
7) 1 नग तांबा व 1 नग कांसा का लोटा
8) नकदी सिक्का व नोट 414 रूपये
आरोपीयो एवं अपचारी बालक के कब्जे से जप्त किया।
बालोद गुरूर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed