पुलिस जन मित्र योजना के तहत मोंहदा में मैनपुर पुलिस द्वारा चैपाल का आयोजन- इतेश सोनी गरियाबंद
इतेश सोनी गरियाबंद मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर से 14 किमी दूर थाना मैनपुर अंतर्गत ग्राम मोंहदा में ग्राम रक्षा समिति एवं पुलिस जन मित्र योजना के तहत चैपाल लगाकर ग्रामीणो को अपराधो के रोकथाम के संबंध में जानकारी दिया गया।
पुलिस मुख्यालय रायपुर के आदेशानुसार प्रत्येक जिलो में पुलिस जन मित्र योजना के तहत ग्रामीण ईलाको में चैपाल लगागर पीड़ितो का समस्याओं को निराकरण हेतु विशेष कार्यक्रम चलाये जा रहे जिसके तहत आज सोमवार को गरियाबंद के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी मैनपुर निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह श्याम के नेतृत्व में थाना मैनपुर द्वारा ग्राम मोंहदा में ग्रामीणों एवं पीड़ितो से मिलकर ग्रामीण ईलाको में बाल अपराध, महिला घटित अपराध के रोकथाम एवं आॅनलाईन ठगी को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया साथ ही अपराधो के रोकथाम के संबंध मे जानकारी दिया गया। पुलिस द्वारा आयोजित इस चैपाल में मैनपुर के सउनि हिमांचल ध्रुव, आर.कपूरचंद नेताम, पुरूषोत्तम डाहटे, चन्द्रशेखर ध्रुव द्वारा आमजनो को बाल अपराध के संबंध मे जागरूक करते हुए बाल अपराध कानून की जानकारी दिया गया समाज मे महिलाओ पर घटित अपराधो पर एवं आॅनलाईन ठगी के बारे मे विस्तृत जानकारी दिया गया एवं जमीन विवाद के संबंध में भी जानकारी दिया गया है।