आदिवासी समाज के सामाजिक आयोजन में पहुंची राज्यपाल अनुसुया उइके…

0
Spread the love

रिपोर्ट_लीलाधर निर्मलकर

अंतागढ़ / टेमरूपानी

दो दिवसीय कांकेर दौरे पर आई छत्तीसगढ़ के राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके अंतागढ़ ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम टेमरूपानी में
आदिवासी समाज के सामाजिक आयोजन में पहुंची राज्यपाल अनुसुइया उइके की टेमरूपानी के आदिवासी समुदाय ने गर्मजोशी के साथ आदिवासी परंपरा अनुसार स्वागत अभिनंदन किया गया ।
जिसमें समाज के बहुत दूर-दूर से आए लोगों ने महामहिम राज्यपाल का स्वागत एवं अभिनंदन किया उसके बाद वे सीधे मंदिर पहुंची जहां पर उन्होंने सूर्य देवता की पूजा अर्चना की पूजा अर्चना के बाद देवी देवताओं का नृत्य देखा सभा को संबोधित करते हुए महामहिम राज्यपाल ने कहा कि आदिवासी समाज दुनिया में जल जंगल जमीन एवं संस्कृति की रक्षा करने का परिचायक है और यही समाज अपने आप को प्रकृति के काफी करीब रखता है इसलिए इस समाज को भारत के संविधान द्वारा प्रदत्त सभी अधिकारों का प्रयोग करते हुए समाज में विकास के रास्ते पर चलने की आवश्यकता है मैं प्रदेश की राज्यपाल एवं आदिवासी वर्ग की महिला होने के नाते आज यह कहती हूं कि प्रदेश में आदिवासी समाज को आगे लाने की बहुत आवश्यकता है इसे संविधान द्वारा प्रदत्त समस्त अधिकार मिलने चाहिए एवं यहां के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है कि वे आदिवासी समाज को आगे लाने में आगे बढ़ाने में अपनी पुरजोर मेहनत और लगन से काम करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed