पी .डब्लू .डी .की अनदेखी के चलते झाड़ियों से पटी घोड़दा से बैजनपूरी…
रिपोर्ट _लीलाधर निर्मलकर
भानुप्रतापपुर
ग्राम बैजनपुरी से घोड़दा की मार्ग में झाड़ियों और पेड़ों की डाली से सड़क में पूरी तरह से पट चुकी है । पर विभागीय सफाई कर्मी की नजरअंदाज से यह सड़क में चलना किसी खतरा से खाली नहीं है । क्योंकि यह सड़क की चौड़ाई बहुत कम है झाड़ियों की सफाई के अभाव में यह सड़क की और बुरी हालत हो सही है । कुछ इसी तरह की हालत बैजनपुरी से सेलेगांव की सड़क की है जहां छिंद पेड़ और झाड़ी से रास्ता साफ दिखाई नहीं देता यह पूरी तरह से सड़क हादसे को नेवता दे रही है । पर विभागीय अधिकारी की अनदेखी से यह सड़को में जिस तरह से झाड़ी और पेड़ की डाली सड़क झुकी इसे यह साफ तौर से कहा जा सकता है की पीडब्ल्यूडी की विभागीय अधिकारी गैरजिम्मेदारी कार्य कर रही है । बैजनपुरी निवासी उत्तम सिन्हा और संजय शोरी ने बताया कि यह सड़को की सफाई सिर्फ कोई जनप्रतिनिधि यह कोई नेता गांव में में आने वाला होता है तभी औपचारिकता के लिए सफाई की जाती है। घोड़दा से बैजनपुरी की चार किलोमीटर की मार्ग है जो कि सड़क किनारे झाड़ी और छिंद के पत्ती से पटा हुआ है ।