मदन लाल साहू शासकीय महाविद्यालय अरमरीकला मे राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों ने निकाला रैली..
बालोद. गुरूर. राष्ट्रीय सेवा योजना मदन लाल साहू शास.महाविद्यालय अरमरीकला में रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ.यशवंत साव सर जी के दिशा निर्देश में सड़क यातायात जागरूकता अभियान अरमरीकला में धमतरी से गुंडरदेही जाने वाली मुख्य मार्ग पर जागरूकता रैली निकालकर वाहन चालकों को यातायात के नियमो को पालन करने,शराब पीकर वाहन न चलाने,हेलमेट पहनकर वाहन चलाने लोगो को जागरूक किया।।जिसमे रासेयो के दलनायक प्रताप सिंह सार्वा ने संबोधित करते हुए कहा यातायात के नियमो का पालन करने से स्वयं की जीवन सुरक्षित रहता है,साथ ही दूसरों की जीवन भी सुरक्षित रहता है। साथ ही सक्रिय स्वयंसेवक टेकराम पटेल ने सभी स्वयंसेवको को बहुत बहुत धन्यवाद दिया एवम ऐसे जागरूक करने के लिए सभी स्वयंसेवको को प्रेरित किया इस प्रकार इस यातायात जागरूकता रैली में महत्वपूर्ण भूमिका पोखराज साहू,प्रवीण,शुभम,डेमन लाल,गरिमा,फलेश्वरी,गायत्री,गंगोत्री, प्रीति,चांदनी, गीतांजलि,वैष्णव,सुमित,नूतन मनीषा,उत्तम,इशामाला,यामिनी,युवराज,मधुसूदन,
सोमनाथ,सभी स्वयमसेवको का सहयोग रहा।
बालोद गुरूर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट