बाल विबाह बाल श्रम बाल शोषण कन्या सुमंगला योजना के बारे में जानकारी दी – इतेश सोनी ब्यूरो छत्तीसगढ़

0
Spread the love

इतेश सोनी ब्यूरो छत्तीसगढ़ । आज दिनांक19,2,2021 को समग्र विकास संस्थान बदायूँ के तत्वावधान में प्राथमिक विद्यालय मौजमपुर नेहनगर विकास खण्ड उझानी जिला बदायूँ में मिशन शक्ति कार्य क्रम का आयोजन किया गया जिसमें संस्था अध्यक्ष महोदय श्री राजकुमार शर्मा ने चक्र अभियान के तहत हेल्पलाइन नम्बरो के बारे में विस्तारपूर्वक बताया और बाल विबाह बाल श्रम बाल शोषण कन्या सुमंगला योजना के बारे में जानकारी दी बाद में संस्था सुपर वाइजर रामवीर शर्मा ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व नारी सुरक्षा नारी सम्मान व बालिकाओ महिलाओ को असुरक्षित महसूस होने पर 1090 112 पर कॉल करे जिससे तत्काल सहयता की जाएगी प्रधाना अध्यापिका नीलोफर ने बेटियो व बेटा को समान शिक्षा दिलाए और समय से बच्चो को विद्यालय में पढ़ने को भेजे बाद में गयादीन शर्मा ने बताया कि कही भी बाल विबाह बाल श्रम भूड़ हत्या जैसी स्थिति में 1098 पर कॉल करे आँगन बाड़ी धनमनती व धर्म शीला ने अपने कार्ये दायत्व के बारे में विस्तार से बताया मीटिंग का संचालन उमराय सिंह ने किया उपस्थित संस्था अध्यक्ष श्री राजकुमार शर्मा प्रधाना अध्यापिका नीलोफर संस्था सुपर वाइजर रामवीर शर्मा उमराय सिंह गयादीन शर्मा आँगन बाड़ी धन मनती व धर्म शीला सोनी नीलम दीनू प्रयाक्षी जसवीर सिंह पूनम राठौर व ग्राम म की 49 बालिकाए व महिलाये उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed