उत्तरप्रदेश की संस्था द्वारा गोकुल साहू को शारदा सम्मान दिया गया

0
Spread the love

पत्रकार – उरेन्द्र साहू

कवि गोकुल को उत्तरप्रदेश की संस्था द्वारा मिला “शारदा सम्मान” बसंत पंचमी पर काव्यरंगोली हिन्दी साहित्यिक पत्रिका लखीमपुर खीरी में दिया यह अवार्ड

कोपरा | अंचल के युवा साहित्यकार ग्राम धूरसा निवासी गोकुल राम साहू को हिंदी विधाओं में उत्कुष्ट कविता लेखन के लिए बसंत ऋतु पर्व पर केन्द्रित कविता के सफल लेखन के लिए यह सम्मान आनलाईन प्रदान किया गया उन्हें ऐसे उत्कृष्ट लेखन के जिला ग्राम राज्य स्तर के अलावा कई राज्यों से अनेक सम्मान से नवाजा जा चुका है जिसके लिए जिले के साहित्यकार और कलाकारों ने शुभकामनाएं दी हैं जिसमें नूतन लाल साहू,हीराधर सिन्हा, भूषण ब्यास,भागचंद बंजारे, राजेश साहू, पुरूषोत्तम चक्रधारी, कमलेश कुमार द्वेदी, कमलेश कुमार कौशिक,रिया साहू, हिरण्य कुमार निषाद, हलधर नाथ जोगी, नामदास मार्कण्डेय, सुरेन्द्र साहू,राधेश्याम सेन,कवि विरेंद्र साहू,हीरालाल साहू,प्रिया देवाँगन,हीरामणी वैष्णव,कवि काँशीपुरी कुंदन,भूषण कुंजे,नेहा साहू, ऐस विश्वकर्मा, डुपेश साहू, रमेन्द्र साहू,सहित कलाकारों में राजकुमार यादव, लोहरसी गौकरण, मानिकपुरी फुलझर घटारानी ,भागवत सेन, बृजलाल सिन्हा, लुकेश सिन्हा, यशवंत साहू, पवन कुमार साहू,प्रदीप कुमार गंधर्व,धर्मेंद्र यादव, सोहनलाल साहू,खेमचंद यादव, यश कुमार साहू,प्रमोद मानिकपुरी, बाबूलाल साहू ,दसरथ तारक ,चुम्मन सिन्हा,डिमान सेन, पूना बाई रमेश कुमार बंसोड ,चैतू राम तारक, आदि प्रमुख हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed