भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी पांडरपुरी की सड़क तो वहीं मजदूरों को नहीं है पूरी भुगतान…

0
Spread the love

रिपोर्ट _लीलाधर निर्मलकर

भानुप्रतापपुर। लोक निर्माण विभाग अंतर्गत ग्राम पांडरपूरी से सम्बलपुर तक 2.50 किलोमीटर सड़क का निर्माण आरसी जैन दुर्ग के ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है। जिसमें ठेकेदार द्वारा जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। कार्य की गुणवत्ता को लेकर ठेकेदार के सुपर वाइजर ने ही उंगली उठाई है। ठेकेदार पर निर्माण में घोर लापरवाही बरतने के साथ ही मजदूरी भुगतान पूरा न करने की शिकायत एसडीएम एवं कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग से ज्ञापन के माध्यम से की है।

अशोक कुमार ने बताया कि ठेकेदार ऋषभ जैन के यहाँ 28 अगस्त 2020 से 8 फरवरी 2021 तक सुपर वाइजर का काम किया था। जिसका वेतन 20 हजार रुपए के हिसाब से बात हुआ था इसी हिसाब से 66 हजार रुपए पेमेंट बनता है जिसमे ठेकेदार से सिर्फ 45 हजार दिया और बाकी पैसा देने से मना कर रहा है और डरा धमका कर काम से भगा दिया गया। जिसकी शिकायत करते हुए पैसे दिलवाने की मांग एसडीएम व कार्यपालन अभियंता लोकनिर्माण विभाग से की गई है।

वहीं सड़क निर्माण की बात करें तो आरसी जैन दुर्ग के ठेकेदार द्वारा लोकनिर्माण विभाग के अंतर्गत 3 से 4 सड़क का काम किया जा रहा हैं। सड़क बनाने के लिए आस पास के क्षेत्रों से बड़ी मात्रा में मुरुम खनन कर उपयोग किया गया है, जिसके लिए न तो किसी विभाग से अनुमति ली गयी और न ही खनिज विभाग में रायल्टी जमा की गई है। सड़क में 8 मीटर डामरीकरण के साथ ही दोनों ओर 4-4 मीटर मुरुम की लेयर बिछानी है जिसमें कमी की गयी है। वहीं सड़कों के साथ-साथ पुलिया निर्माण में भी जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है सीमेंट की मात्रा में कमी की गई है जिससे पुलिया काफी कमजोर बनी है। यदि इनकी सड़कों की जांच की जाए तो भारी अनियमितता सामने आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed