प्रशासन की लचार व्यवस्था ,बेधड़क ईंट की अवैध कारोबारी
पत्रकार – उरेन्द्र साहू
प्रशासन की लचार व्यवस्था के चलते धड़ल्ले से फल फूल रहा है अवैध ईट का कारोबार।
कोपरा | मुख्यालय सहित आस पास के ग्रामीण छेत्रो में मिट्टी से लाल इट बनाने का अवैध कारोबार बेख़ौफ़ धड़ल्ले से चल रहा है। ग्रामीण छेत्रो के नदी व नाला के समीप ठेकेदारों के द्वारा बिना किसी प्रशासनिक अनुमति के इट बनाने का काम जारी है। ग्रामीण अंचल के ठेकेदारों को नदी के तट से मिट्टी व रेत सहजता से उपलब्ध होने के साथ ही नदी में अवैध रूप से बिजली कनेक्सन लेकर नलकूप के माध्यम से पानी मिल जाता है। इतना सब होने के बावजूद भी प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी सुध लेने नही पहुंचते।
प्रशासनिक स्तर पर ग्रामीणों को निजी उपयोग में लाये जाने इट बनाने की अनुमति नही है। बावजूद इट व्यवसाय से जुड़े ठेकेदारों के द्वारा शासन प्रशासन की आँखों मे धूल झोंककर लाखो की तादात में ईंट निर्माण कर अवैध कारोबार कर रॉयल्टी चोरी कर राजस्व को छती पहुचाई जा रही है। मामले को लेकर पड़ताल में निकले इस प्रतिनिधी को ग्राम खुटेरी के समीप नाले में कुड़ेल के ठेकेदारों के द्वारा लाखो की तादात में मौका स्थल में ईंट मिली। जानकारी लेने पर इट ठेकेदार ने अपने पास किशी भी प्रकार से प्रशासनिक स्वीकृति नही होने की बात कही।
बल्कि समीप लगे स्थल में बकायदा जे सी वी मशीन से ईंट बनाने मिट्टी भी खुदाई कर अन्य ठेकेदारों को सप्लाई कर रहे थे। इट भट्ठा में अवैध कारोबार होने को लेकर फागु राम नागेश से चर्चा करने पर उन्होंने कहा कि चिमनी भट्टे से ही इट निर्माण करने की अनुमति दी जाती है। मौका स्थल में जांचकर कर अवैध इट बनाने वालों के ऊपर कार्यवाही की जाने की चेतावनी दिए है।