स्काउट्स गाइड्स ने गुरुर और पलारी में वाहन चालकों को दिया सड़क सुरक्षा जन जागरूकता संदेश
बालोद–सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत आज विकासखंड गुरुर में दो जगहों (गुरुर और पलारी में) कई विद्यालयों के स्काउट गाइड ने अपने प्रभारी स्काउट मास्टर गाइड कैप्टिन ने यातायात व पुलिस विभाग के 8 अधिकारियों व कर्मचारियों के सहयोग से अम्बेडकर चौक गुरुर एवं पुरूर चौक पलारी में दोपहिया व चारपहिया वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु निवेदन किया । हेलमेट लगाने, 2 सवारी से अधिक के साथ बाइक पर न चलने, कार चालक को सीट बेल्ट लगाने, निर्देशित वेग में ही वाहन चलाने, मद्यपान कर वाहन न चलाने, सही साइड में वाहन चलाने, लायसेंस आदि आवश्यक वाहन अभिलेख होने पर ही वाहन चलाने व वर्तमान में कोरोना महामारी से बचाव हेतु मास्क लगाने आदि यातायात नियमों के अनिवार्यतः पालन के लिए निवेदन करते हुए जनजागरूकता का संदेश प्रसारित किया गया ।
यातायात जागरूकता के लिए विभाग के वाहन सड़क सुरक्षा रथ की उपस्थिति भी लोगों के लिए आकषर्ण का केंद्र रही ।
इस अवधि में नियमों की अवहेलना कर रहे लगभग 150 वाहन चालकों को रोककर यातायात नियमों का पालन करने हेतु निर्देशित किया गया ।
इस अवसर यू एस नागवंशी विकासखंड शिक्षाधिकारी, सीमा साहू संयुक्त सचिव, जितेंद्र शर्मा जिला सचिव, के एल गजेंद्र विकासखण्ड सचिव के नेतृत्व में प्रभारी स्काउट मास्टर के रूप में श्री मारुति शर्मा हाई स्कूल पेंडरवानी,डी डी साहू उ मा विद्यालय अरकार, पुरणोत्तम साहू छेड़िया टी आर गंगबेर ठेकवाडीह,टंडन,नीता बघेल,पटेल, लुकेश्वर साहू लिंगेश्वर पब्लिक स्कूल सनौद, विजय कुमार साहू उ मा विद्यालय कंवर, अनिरुद्ध भेंसले उ मा विद्यालय बोहरा, परमानंद ठाकुर कोचवाही, श्रीमती अन्नपूर्णा साहू उ मा विद्यालय पलारी ने सेवाकार्य किये ।
गुरुर पुलिस थाना से सूरज साहू ASI थाना गुरूर,पूनम चंद खर्रे एवं पुलिस चौंकी कंवर से राकेश साहू ,पुलेश कुमार,राम उइके, बेतराम प्रधान, राकेश सलाम, वीरू कोसरे उपस्थित थे ।
यातायात स्टाफ से जनक सुधाकर व प्रदीप यादव व चंदन ठाकुर उपस्थित थे ।
स्काउट गाइड विद्यार्थियों में पेंडरवानी से पंकज, पुष्पेंद्र, खेमलाल, टिकेश, कुणाल, हितीन, कंवर से मेघनाथ, सूरज,टुकेश्वर, अरकार से डिलेप्रकाश, रोशन,सुधांशु,टार्ज़न, लिंगेश्वर पब्लिक स्कूल सनौद से विक्रम, हेमराज, प्रेमसागर, बोहारा से दीपांशु, डिलेन्द्र कुमार, दीपेंद्र बघेल, छनमेश ,पलारी से कु.केशरी साहू, कु. डालिमा साहू, मनोज कुमार, नंदकिशोर साहू सेवाकार्य किये।
बालोद गुरूर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट