अमलीपदर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा अमलिपदर से ध्रुवा गुड़ी पैदल यात्रा, जारी कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन
📡 ब्यूरो रिपोर्ट विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद
अमलिपदर : केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा केंद्र के तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर प्रदेश के जगह-जगह धरना प्रदर्शन पैदलयात्रा कर अलग-अलग तरीकों से विरोध जता रहे हैं इस बीच अमलीपदर से आ रही खबर यहां के लगभग सैकड़ो की तादाद में किसानों व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सदस्यों द्वारा कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर अमलीपदर से ध्रुवा गुड़ी तक पैदल यात्रा कर विरोध जताया है
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा किसानों के समर्थन में अमलीपदर से ध्रुवागुड़ी तक पैदल रैली पदयात्रा निकाली गई इस पदयात्रा में जिला पंचायत गरियाबंद के अध्यक्ष स्मृति ठाकुर आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जनक ध्रुव, ब्लाॅक कांग्रेस अमलीपदर के अध्यक्ष ललिता यादव, युवा कांग्रेस अध्यक्ष पंकज मांझी विशेष रूप से उपस्थित थे।
आयोजित पदयात्रा को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने सर्वोच्च न्यूज़ छत्तीसगढ़ संवाददाता को कहा कि लगातार पिछले ढाई तीन माह से देशभर के किसान केन्द्र सरकार के द्वारा लाये गये तीन काले कानून के खिलाफ दिल्ली के सीमाओं पर आंदोलन कर रहे है, लेकिन केन्द्र की मोदी सरकार को किसानों की समस्या क्यों नजर नही आती किसान आंदोलन का समाधान क्यों नही करना चाहती पुरा देश आज किसानों के समर्थन में खडा है ।
इस मौके पर आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जनक ध्रुव ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले तीन माह से देशभर के किसान नये कृषि कानून को वापस लेने की मांग कर रहे है, लेकिन केन्द्र की मोदी सरकार जबरन कृषि कानून को किसानों के उपर थोपना चाहती है।
इस मौके पर प्रमुख रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर, आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जनक ध्रुव, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष ललिता यादव, युवा कांग्रेस अध्यक्ष पंकज मांझी, भुपेन्द्र मांझी, खेमतला, खेदूराम नेगी, रामेश्वर कपील, धनसिंह मरकाम, अनुराग वाघे, भुमिलता यादव, सरस्वती नेताम, अनिरूध्द मिश्रा, बंशी नेताम, दामोदर सोरी, उमेश डोंगरी, बंशी साहू, जयंत दुबे, जीवन यादव, सुगती साहू, टंकेश नागेश, विरेन्द्र ठाकुर, नवीराम यादव, रूखसाना बेगम, पुरन साहू, मनोज बघेल, प्रेम नेताम, सहित बडी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे ।