छः सूत्रीय मांगों को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन ,

0
Spread the love

पत्रकार – उरेन्द्र साहू

दुधमुहे बच्चो को लेकर आंदोलन में डटे रहे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका।

कोपरा | फिंगेश्वर जनपद पंचायत कार्यलय परिसर में आज मुख्यालय के करीबन सैकडों ग्रामो के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका ने अपने छः सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवशीय धरना प्रदर्सन कर परियोजना अधिकारी के नाम ज्ञापन तहसीलदार कार्यालय में शौपा।

छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ के प्रदेश कार्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार जन घोषणा पत्र में किये गए मांगो को प्रदेश सरकार के ध्यान में लाये जाने जिले के सभी ब्लाक मुख्यालय में नव फरवरी को छेत्रीय जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन शॉपने उपरांत पन्द्रह फरवरी को परियोजना स्तर पर एक दिवशीय धरना प्रदर्शन आंदोलन कर परियोजना अधिकारी के माध्यम से सचिव महिला एवम बाल विकास विभाग छत्तीसगढ़ के नाम से ज्ञापन शौपा गया।

मांगे पूरी नही होने की स्थिति में पांच मार्च को प्रांतीय मुख्यालय रायपुर में विशाल धरना प्रदर्शन कर महामहिम राज्यपाल के नाम से ज्ञापन शौपा जावेगा।जनपद पंचायत परिसर में आज सैकड़ो आंगन बॉडी कार्यकर्ता व सहायिकाओं ने प्रदेश सरकार के दो साल के कार्यकाल के बाद भी जन घोषणा में किये गए वादे पूरे नही किये जाने से कार्यकर्ताओ ने जमकर आक्रोश प्रगट करते हुवे कहा कि प्रदेश सरकार के कोई भी जनकल्याणकारी योजनाओं को ग्रामीण छेत्र के अंतिम व्यक्ति तक पहुचने में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं का महतिपूर्ण योगदान रहता है।चाहे कोई भी विभाग का काम हो मार्फत आंगन बॉडी के कार्यकर्ताओं के द्वारा फलीभूत की जाती है।बावजूद कम मानदेय व शासकीय कर्मचारी के समकक्ष नही होने से कार्यकर्ता आर्थिक रूप से मुसीबतों का सामना करते हुवे अपने जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन करते है।सभी ने एक स्वर से प्रदेश सरकार का आंदोलन के माध्यम से ध्यान आकर्षित करते हुवे अपने जायज मांगो को लेकर गोहार लगाए है।

एक दिवशीय धरना प्रदर्सन में आंदोलन में सभा को सम्बोधित करने उपरांत सैकड़ो के तादात में कार्यकर्ताओं ने नगर के प्रमुख मार्ग में जमकर नारेबाजी करते हुवे रैली निकाली व तहसीलदार को अपने छः सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन शौपा।उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से दुलारी साहू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका संघ अध्यक्ष, शिला तारक उपाध्यक्ष, मंजुला तिवारी सचिव,केशर साहू कोषाध्यक्ष, पुष्पा साहू,चित्ररेखा साहू,नीता सिन्हा, टामिन साहू,शुशीला टंडन,इशू तारक,खेमिन तोडरे, योगेसवारी साहू,सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका प्रमुख रूप सर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed