ग्राम सरकड़ा में सुना गया लोकवासी कार्यक्रम

0
Spread the love

पत्रकार – उरेन्द्र साहू

फिंगेश्वर विकास खंड के ग्राम सरकड़ा में सुना गया लोकवाणी कार्यक्रम

कोपरा | छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्य मंत्री जी का संदेश लोकवाणी कार्यक्रम जनपद पंचायत फिंगेश्वर के अंतर्गत ग्राम पंचायत मुख्यालय ग्राम सरकड़ा के बीच बस्ती दुर्गा चौक में आयोजित किया गया था,जिसे पंचायत प्रतिनिधि एवं ग्राम वासियों ने बहुत ही उत्साह के साथ श्रवण किया।
लोकवाणी कार्यक्रम में विशेष रूप से पधारे अतिथि के आसंदी से सभा को संबोधित करते हुए जिला पंचायत गरियाबंद के सभापति मधु बाला रात्रे ने सर्व प्रथम पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की, मातृ पितृ दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी और पूर्व मुख्य मंत्री स्वर्गीय श्यामाचरण शुक्ल जी को भी याद करते हुए कहा कि जब से छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण हुआ तब से हमारा प्रदेश तेजी से विकास किया है।


प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल जी ने छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी नरवा गरवा घुरुवा बाड़ी,धान खरीदी केंद्र में चबूतरा का निर्माण, राम वन गमन पथ का विकास और अंग्रेजी माध्यम का सरकारी स्कूल प्रारंभ कर प्रदेश के विकास में चार चांद लगा दिए हैं,छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा युवाओं,महिलाओं,किसानों और आम जनता के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं बनाई गई है,जिसका जानकारी लेकर लाभ लेने की आवश्यकता है।
लोकवाणी कार्यक्रम अधो संरचना का विकास कार्यक्रम पर आधारित था, जिसे प्रदेश के अनेक वर्ग ने खूब सराहा। कार्यक्रम का संचालन करते हुए पंचायत इंस्पेक्टर नूतन लाल साहू ने बताया कि यह कार्यक्रम माह के दूसरे रविवार को आयोजित होता है और हमारे विकास खंड फिंगेश्वर के सभी ग्राम पंचायत में सुना जाता हैं।
सहायक विकास विस्तार अधिकारी आर के ध्रुव ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि रेडियो के माध्यम से यह कार्यक्रम घर बैठे सुना जा सकता है,विकास खंड फिंगेश्वर में सभी कमार परिवारों को रेडियो का निःशुल्क वितरण किया गया है जिसके माध्यम से यह निर्धारित कार्यक्रम के लिए कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है,इसके माध्यम से शासन के द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी ले सकते हैं।
कार्यक्रम में सरपंच कुंती ध्रुव,उपसरपंच पुनारद सिन्हा, पंच गण किरण तारक,पूर्णिमा सिन्हा,सुकारो बाई कमार,जमुना बाई तथा ग्राम वासी भीमराज तारक,नंदकुमार तारक,देवलाल ध्रुव,हीराराम ध्रुव,बखत ध्रुव,गेंद सिंग ध्रुव,खोरबाहरा ध्रुव,सूखी राम ध्रुव,भारत राम ध्रुव,सुशीला बाई, रतनी बाई, मोतिन बाई ध्रुव,पीली बाई ध्रुव, झालो बाई निषाद,तारिणी निषाद सहित बड़ी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित हुए।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पंचायत सचिव चेतन साहू ने अथक प्रयास किया और अंत में आभार ब्यक्त करते हुए करारोपण अधिकारी रेखराम मोरे ने कहा कि नियमित रूप से प्रत्येक माह इस आयोजन का अवश्य ही लाभ ले और आम जनता को अधिक से अधिक जागरूक करे।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उपस्थित सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed