जंगली सुवर ने मासूम बच्चे पर किया हमला , स्थिति गंभीर
पत्रकार – उरेन्द्र साहू
ग्राम पंचायत कोमा में मासूम बच्चे पर जंगली सुवर ने किया हमला , स्थिति काफी नाजुक
कोपरा | फिंगेश्वर वन परीक्षेत्र अंर्तगत ग्राम पंचायत कोमा में बीते दिन एक मासूम बच्चे पर जंगली सुवर ( बरहा ) ने दिन दहाड़े जोरदार हमला किया , परिजनों से पूछने पर बताया कि छोटा बच्चा शनिवार सुबह 11 से 12 बजे के बीच ऋतुराज साहू और उसका साथी बच्चा वेदमन्स पिता उमेश के साथ नकटा तालाब तरफ बाहर करने के लिए गया हुआ था । दोनों बच्चों से पूछने पर बताया कि हम लोग बाहर करने नकटा तालाब गए थे उसी समय कुम्हि जाने मार्ग से एक जानवर आया और पीछे से वार किया ।
हमला इतना खतरनाक था कि बच्चे को जमीन से करीब 4 फिट ऊपर उठा के फेंक दिया बच्चे आम के पेड़ से जा टकराया और कांटे तार के चपेट में आया जिससे उसकी लेफ्ट जांग फट गया । इतना सब देख रहे साथी बच्चे ने वहां से भाग निकला और गाँव के लोगो आवाज दिया और बुलाया । गांव के कुछ लोग पहुंच कर जंगली सुवर को भगाया और 108 संजीवनी को तुरन्त सूचना दिया मौके पर 108 राजिम से पहुंचा और राजिम स्वास्थ केंद्र ले गया अभी इलाज जारी है ।
पीड़ित बच्चा करीब 10 साल का बताया जा रहा है जो अभी गंभीर स्थिति में है उसके लेफ्ट हांथ और लेफ्ट जांग फेक्चर हो गया है । मौके पर वन विभाग फिंगेश्वर को सूचना दिया वन रक्षक स्थिति में पहुंचकर जंगली सुवर की जांच में लग गये है । ग्रामीणो के बताने से पता चल रहा है कि जंगली सुवर करीब 30 – 35 के झुंड में है जो लोगो को बहुंत परेशान कर रखा हुआ है यह पहला मामला नही है इससे पहले इस प्रकार की घटना दो तीन बार और हो चुका है
जिसमे गांव के एक भूत पूर्व पंच को घायल किया था और अब वर्तमान पंच घनश्याम साहू के सुपुत्र ऋतुराज साहू पर जंगली सुवर ने हमला किया है । ग्रामीणो में दहशत का मौहोल बन चुका है और शाम को निकलने से डर रहे है । वन विभाग को सरपंच भुनेश्वरी बंजारे द्वारा सूचना दिया गया है कि जल्द से जल्द जंगली जानवरों को ढूंढ़ कर उसके उचित स्थान पर ले जाया जाए जिसे हम ग्रामवासी शांति से रह सके ।