खबर का दिखा असर उरेन्द्र साहू की स्पेशल रिपोर्ट लाई रंग

0
Spread the love

पत्रकार – उरेन्द्र साहू

समस्या का हुआ निराकरण : – परेशान वनोपज संग्राहक परिवार को छः माह से रुका राशि हरिभूमि व सर्वोच्य छत्तीसगढ़ न्यूज़ में खबर लगने के छः दिनों के अंदर – अंदर मिला

कोपरा |खबर का दिखा असर उरेन्द्र साहू की स्पेशल रिपोर्ट लाई रंग, संग्राहक परिवारों में खुशी की लहर , छः माह से परेशान परिवार को हरिभूमि और सर्वोच्य छत्तीसगढ़ न्यूज़ में खबर लगने के छः दिनों के अंदर मिला रुका हुआ राशि , संग्राहक परिवारों ने जताया आभार और कहा कि हमारी खून पसीने की मेहनत का पैसा पाकर हम बहुंत खुश है।

पूरा माजरा कुछ इस प्रकार था , जिसके कारण संग्राहक परिवारों का पैसा रुका हुआ था

छुरा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम रसेला के वनोपज संग्राहक परिवार पिछले छः माह से समिति को बिक्री किये वनोपज की राशि की मांग को लेकर चक्कर काट रहे है । अब समिति प्रबंधक ग्राहक परिवार को जामुन गुठली की क्वालिटी को खराब बताकर उन्हें बैरंग वापस लौटा दी रहे है । समिति प्रबंधक के जवाब से परेशान वनोपज संग्राहक परिवार ने जिले के वनमण्डलाधिकारी एवं कलेक्टर गरियाबन्द से फरियाद लगाई है ।

अब इससे आप अंदाजा लगा सकते है की जिले के वन विभाग में वनवासियों की कट स्थिति है । सरकार वनवासियों को लाभांवित करने व्यापक स्तर पर योजना शुरू की है । मुख्यमंत्री भुपेश बघेल की मांग के अनरूप प्रदेश के वनवासियों के हित को ध्यान में रखते हुये राज्य सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ में 38 लघु वनोपजों की खरीदी समर्थन मूल्य पर किया जाना है । साथ – साथ संघ द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य के अंतर्गत 14 लघु वनोपजों की खरीदी होना सुनिश्चित किया गया है । इसके तहत जिले के प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति मर्या. रसेला के 12 संग्राहक परिवार ने 6 माह पूर्व 16 क्विंटल जामुन गुठली समिति को बिक्री किया था । शासन के मूल्य के अनुसार लगभग 75000 हजार रुपये का जामुन गुठली संग्राहक परिवार ने बेंचा है । लेकिन 6 माह का समय बीत जाने के बाद भी 12 संग्राहक परिवार को अब तक भुकतान नही हुआ है ।

क्वलिटी के कारण रुका था भुगतान , कर देंगे भुगतान :- केशव राम यादव प्रबंधक प्राथमिक लघुवनोपज समिति रसेला ने कहा कि 12 संग्राहक परिवार से 16 क्विंटल जामुल गुठली बीज की खरीदी महिला समूह के द्वारा किया गया था । जामुन गुठली की क्वालिटी अच्छी नही थी जिसके चलते उनका भुगतान रोका गया था लेकिन अब जल्द भुगतान कर देंगे ।, आखिरकार छः माह से रुका राशि छः दिनों के अंदर संग्राहक परिवारों को मिला ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed