किसान फसल का परिवर्तन कर आमदनी बढ़ाये
पत्रकार – उरेन्द्र साहू
पोखरा उद्यानिकी व कृषि विश्वविद्यालय को विकसित किया जाए – सभापति अर्चना डॉ दिलीप साहू
कोपरा | ग्राम पंचायत पसौद में दिनांक 11-02-21 को संचालक कृषि , कृषि विभाग छत्तीसगढ़ शासन श्री जी. आर. निर्माम और उपसंचालक क़ृषि विभाग गरियाबंद श्री कश्यप का आगमन ग्राम पंचायत पसौद में हुआ । ग्राम पसौद में टर्फ़ा योजना के अंतर्गत 50 हेक्टेयर में। मूंगफली व रागी का खेती लगा हुआ है संचालक कृषि श्री निर्माम सर जी का पुष्प गुच्छ से जनपद सभापति अर्चना डॉ दिलीप ने स्वागत किया साथ ही उपसंचालक गरियाबंद श्री कश्यप जी का स्वागत डॉ दिलीप साहू (कृषक)द्वारा किया गया
निर्माम सर जी फल्ली की खेती को ग्रीष्म कालीन खेती के लिये बेहतरीन विकल्प बताया साथ ही यह भी कहा कि हमे मेड़ो में क्यारी में जरूर सूरजमुखी की खेती करना चाहिए भविष्य में हम चना व मटर की खेती की ओर भी ध्यान देंगे कृषि गोडाउन व कृषि यंत्रों के बारे में विस्तृत जानकारी दी । सभापति अर्चना डॉ दिलीप साहू ने कृषि विश्वविद्यालय व उद्यानिकी विभाग पोखरा को क्ष्रेत्र के गौरव का विषय बताया
जिस हिसाब से अनुसन्धान केंद्र
व उद्यानिकी विभाग को डब्लब होना चाहिए नही हो पा रही है सभापति ने यह भी चिंता जाहिर किया कि जो कृषि विश्वविद्यालय अभी फिंगेश्वर में संचालित किया गया उसे पोखरा अनुसन्धान केंद्र में संचालित करना चाहिए ताकि विद्यार्थियों को प्रैक्टिल व थेरिकल ज्ञान दोनों प्राप्प्त हो सके सारी बातों को ध्यानपूर्वक समझते हुए संचालक निर्माम सर ने आश्वासन दिया कि जरूर मैं विभाग के डायरेक्टर से बात करूंगा व विजिट कर उचित विकास कार्यवाही कराने की बात कही कार्यक्रम में वरिष्ठ क़ृषि विकास अधिकारी बी आर साहू विकास अधिकारी खिलेश्वर साहू व कृषि विस्तार अधिकारी उज्ज्वल शर्मा व किसान भाई उपस्थित रहे