राजस्व विभाग एवम् 21 वी बटालियन के अधिकारी कर्मचारी को कोविसिल्ड वैक्सीन की प्रथम टीका लगाया गया
बालोद–विकास खंड गुरूर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवम् धनोरा बटालियन में प्रतिदिन लक्ष्य के अनुरूप टीका करण किया जा रहा है आज सीएचसी गुरूर में श्री अमित श्रीवास्तव एस डी एम, थाना प्रभारी श्री अरूण नेताम जी, तहसीलदार परमेश्वर मंडावी जी एवम् धनोरा बटालियन में 21 वी बटालियन के श्री महेन्द्र सिंह मसिया एवम् अन्य जवानों को क्रमशः टीका लगाकर कार्यक्रम का श्री गणेश किया गया। टीका करण पश्चात अधिकारी कर्मचारी को 30 मिनट तक निगरानी कक्ष में बिठाकर निगरानी में रखा गया जिनमे किसी प्रकार के प्रतिकूल प्रभाव देखने को नहीं मिला टीका पूर्ण रूपेण सुरक्षित है आज धनोरा बटालियन में100 एवम् सीएचसी गुरूर में 98 लोगों को टीका लगाया गया आए हुए हितग्राहियों को टीका के प्रति भ्रांतियों को दूर करते हुए समुदाय में जागरूकता लाने प्रेरित किया गया हितग्राहियों द्वारा स्व प्रेरित होकर शांति पूर्ण टीका लगवाया समस्त गतिविधियों का जायजा एवम् व दिशा निर्देश खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ जी आर रावटे द्वारा किया गया एवम् आवश्यक प्रबंधन व स्वास्थ्य शिक्षा के आर उर्वशा बी ई टी ओ, योगेश कुमार साहू बी पी एम द्वारा किया गया ए ई एफ आई प्रबंधन हेतु डॉक्टर डी सी जैन, एस एन कु पदमनी तारम उपस्थित थे टीका करण की गतिविधियों में श्री मती मीना ठाकुर, रितु ठाकुर, आर के ध्रुव, गंगवसी, पौसार्य, ए पटेल, धनेन्द्र, सुनिल सिन्हा, डी ठाकुर, श्री मति मालती सलाम, अहिल्या देवांगांन एवम् मुरली यादव द्वारा नियमित सेवाएं दी जा रही है एवम् संजय मेश्राम द्वारा लार्जिस्टिक व वैक्सीन का प्रबंध किया जा रहा है।21 बटालियन के सेनानी डी एस मरावी, सहायक सेनानी टी एस वासनिक, नर्सिंग हवलदार कमलेश देशमुख, सहा. आर गिलेस्वर का आवश्यक सहयोग रहा। अपील किया गया कि हम सभी को कोविड के संक्रमण नियंत्रण व बचाव हेतु शासन द्वारा दिए गए दिशनिर्देशों को पालन करना अति आवश्यक है।
बालोद गुरूर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट