कुल्हाड़ीघाट में पीड़ित परिवार को 50 हजार रूपये की तत्कालिक सहायता- इतेश सोनी ब्यूरो छत्तीसगढ़
इतेश सोनी गरियाबंद मैनपुर। मैनपुर विकासखण्ड के ग्राम कुल्हाड़ीघाट में गत दिवस एक महिला एवं बच्चे की प्रसव के दौरान अभनपुर के निजी अस्पताल में मौत हो गई थी। प्रशासन द्वारा इस घटना के घटित होने के तत्काल बाद संवेदनशीलता का परिचय देते हुए अनुविभागीय अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग को तथ्यामक जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। साथ ही पीड़ित परिवार के घर जाकर त्वरित आर्थिक सहायता दी गई।
कलेक्टर श्री निलेश क्षीरसागर के निर्देश पर रेडक्रास सोसायटी के माध्यम से 50 हजार रूपये का चेक अनुविभागीय अधिकारी द्वारा उनके घर जाकर मृतिका के पति श्री धनसाय सोरी को दिया गया। कलेक्टर ने कहा कि जिला प्रशासन पीड़ित परिवार के साथ है। उन्हें मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान के माध्यम से आर्थिक सहायता भी दी जायेगी। साथ ही प्रशासन द्वारा अभनपुर के निजी अस्पताल में ईलाज के दौरान हुए खर्च को भी वापस करावाया जायेगा। आज ग्राम कुल्हाड़ीघाट पहुंचे अनुविभागीय अधिकारी श्री सूरज कुमार साहू एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.आर. नवरत्न ने बताया कि गर्भवती के दौरान मृतिका का नियमित स्वास्थ्य चेकअप महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा किया जा रहा था। उन्हें प्रसव पीड़ा के पश्चात नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मैनपुर ले जाया गया जहां चिकित्सक द्वारा परीक्षण पश्चात उच्च रक्तचाप एवं शिशु के गर्भ में मृत्यु होना पाया गया। तत्पश्चात शासकीय वाहन महतारी वाहन 102 से जिला चिकित्सालय गरियाबंद के लिए रिफर किया गया। जहां जांच उपरांत उच्च संस्था मेकाहारा रायपुर में त्वरित उपचार हेतु रिफर किया गया, लेकिन परिवार के सदस्यों द्वारा निजी अस्पताल में ले जाने के अनुरोध पर उन्हें अभनपुर स्थित सोनी एण्ड कौर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां ईलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। ज्ञात है कि मृतिका श्रीमती चन्द्रवती सोरी ग्राम कुल्हाड़ीघाट के श्रीमती बल्दीबाई की नाती बहू थी।