केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए काले किसान कानून के विरोध में एक दिवसीय किसान सम्मेलन – इतेश सोनी ब्यूरो छत्तीसगढ़

0
Spread the love

इतेश सोनी गरियाबंद मैनपुर – केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए काले किसान कानून के विरोध में भोला जगत अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मैनपुर के तत्वावधान में किसान विरोधी बिल के विरोध में एक दिवसीय किसान सम्मेलन का आयोजन मैनपुर में किया गया है। सम्मेलन को संबोधित करते हुए।

मैनपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भोला जगत ने कहा कि आज किसानों को आतंकवादी बताया जा रहा है, मोदी के काले कानून से न किसानों के लिए मंडी बचेगी न उनकी जमीन , मोदी नोट बंदी, जी इस टी नई जैसी चीजें लाकर जनता को बेवकूफ बनाते है लेकिन जनता अब समझ चुकी है और इनके बहकावे आने वाली नहीं है। किसान इस बिल से मारा जाएगा और कारपोरेट फायदे में रहेगा,

खेदू नेगी ने कहा कि काले कानून का पूरे भारत में बहुत विरोध है और इसे वापस लेना ही होगा साथ ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशन पर निकालें जा रहे पदयात्रा के संबंध मैं भी चर्चा हुई और साथ ही पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल कुछ व्यक्तियों द्वारा फेक खबर फैलाकर भ्रमित करने की कोशिश की जा रही है। जिसमें ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के द्वारा प्रस्ताव कर निष्कासन करने की कार्यवाही की बात की गई।

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मैनपुर के अध्यक्ष भोला जगत, खेदू नेगी, वल्ली मोहम्मद, हेम सिंह नेगी, जन्मजय नेताम नीरज सिंग ठाकुर, पत्रकार इतेश सोनी,फुलस्त शर्मा, तीरथ दंता, पुस्तम सिंह मांझी सरपंच अमाड, सखाराम नेताम, आरिफ मेमन, दामोदर मरकाम, नारायण सिंह, राम सिंह नागेश, कैलाश नाग, रूपधर नेताम, नरसिंह, जीवनलाल, रबी, भुवेंद्र नागवंशी, रविन्द्र दंता, तीरथ राम दता जयचंद सोरी, तिलक राम, बिहारी लाल सिन्हा , रोहित सिन्हा, डोमेंद्र, बुधराम, भुनेश्वर नेगी,दस लाल, रोहन मरकाम, जिलेंद्र नेगी सरपंच भतीगड़, रामस्वरूप सरपंच,साणडे बोईर गांव, पुनीत राम नेताम, मनोज मिश्रा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed