अपराध मुक्त ग्राम. अभियान के तहत जन जागरुकता कार्यक्रम ग्राम हल्दी मे सम्पन्न हुआ. गुणडरदेही पुलिस ने दिए रोचक टिप्स. पुलिस मित्र हमेशा आपके साथ. एक अनुकरणीय पहल..

0
Spread the love

बालोद.. थाना गुण्डरदेही के ग्राम हल्दी में अपराध मुक्त ग्राम अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान आम जनता को नशा मुक्ति, बालक बालिका से संबंधित अपराध,महिला अपराध, साइबर अपराध,वरिष्ठ नागरिक से संबंधित जानकारी अनुविभागीय पुलिस अधिकारी गुण्डरदेही श्री दिनेश सिन्हा द्वारा दी गई ।
जिले में चलाए जा रहे यातायात जागरुकता अभियान के तहत प्रभारी यातायात श्री आर एस सिन्हा के द्वारा जागरूकता रथ व नुक्कड नाटक के माध्यम से आम जनता को सड़क सुरक्षा के उपाय बताए गए एवं यातायात जागरूकता पम्पलेट का वितरण आमजन को किया गया। इस अभियान के माध्यम से महिला पुलिस मित्र,सियान मित्र ,व साइबर मित्र बनाया जा रहा है।
मिशन सिक्योर सिटी के तहत ग्राम में चार स्थानों बाज़ार चौक ,रामसागरपारा ,दुर्गाकला मंच,सिर्रा भाटा में कैमेरा लगाया गया। जिसका उद्घाटन अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्री दिनेश सिन्हा द्वारा किया गया।
बालोद गुरूर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed