अवैध शराब के साथ तस्कर हुआ गिरफ्तार. जिले के पुलिस को मिली बड़ी सफ़लता.. ज़ब्त शराब एम पी निर्मित.
बालोद… दिनांक घटना व समय 08.02.2021 को मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर एक व्यक्ति अवैध रूप से अधिक मात्रा में शराब रखकर राजनांदगांव की तरफ
से आ रहा है. कि सूचना पर हमराह स्टाप के घेराबंदी कर पकडे जिसके कब्जे से एक
प्लास्टिक के लाल पीला कलर के बोरी में मध्यप्रदेश राज्य में निर्मित 40 पौव्वा गोवा स्पेशल
व्हीस्की अंग्रेजी शराब 7.200 बल्क लीटर कीमती 4800/- रू0 एवं एक मोटर सायकल पैशन
प्रो कमांक CG 08 NC 2460 कीमती 15,000 रूपये जुमला कीमती 19,800 रूपये को जप्त कर
कब्जा पुलिस में लिया गया आरोपी का यह कृत्य सदर धारा का अपराध घटित करना पाये
जाने से आरोपी ललित ठाकुर पिता सुकालू राम ठाकुर उम्र 30 वर्ष साकिन लखोली वार्ड
कमांक 33 थाना सिटी कोतवाली राजनांदगांव जिला राजनांदगांव के विरूद्ध थाना देवरी में
अप० क0 21/21 धारा 34(2), 36 आबकारी एक्ट तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।
बालोद गुरूर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट