सांसद , विधायक और सरकार को चुनौती देकर बनाई सड़क

0
Spread the love

पत्रकार – उरेन्द्र साहू

फिंगेश्वर विकासखण्ड अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सहसपुर के आश्रित ग्राम कसेरुडीह में सरकार और प्रशासन से नही मिली कोई मदद तो खुद श्रमदान दान कर बनाई सड़क छुइहा तक जाने में ग्रामीणो को 12 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता था

कोपरा | गरियाबन्द जिले के फिंगेश्वर विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सहसपुर के आश्रित ग्राम कसेरुडीह के ग्रामीणों ने सांसद विधायक और सरकार को चुनोती देकर खुसड ही श्रमदान कर मिट्टी के ऊंचे ढेर को चीरकर व दलदल से पटे नाला को पाटकर नए रास्ता का निर्माण किया । यह गांव घने आबादी क्षेत्र में बसा हुआ है । जहां एक तरफ नदी तो एक तरफ नाला है ।

इसकी वजह से बरसात के समय मे पूरा गांव टापू बन जाता है । ग्रामीणो ने बताया कि गांव वाले धान बिक्री करने एंव खाद बीज सहित अन्य समान लेने के लिए छुईहा चरोदा जाते है । जिसके किये उन्हें 12 किलोमीटर की दूरी तय करना पड़ता है । जब कि कसेरुडीह से छुईहा की दूर महज 3 किलोमीटर है । जब सरकार और प्रशासन से मदद नही मिली तो ग्रामीणो ने श्रमदान कर खुद रास्ता बना लिया ।

अब कच्ची रास्ता बन जाने से कसेरुडीह से छुईहा की दूरी 3 किलोमीटर हो गई जबकि छुईहा तक जाने में ग्रामीणों को 12 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता था ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed