राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान यातायात पुलिस कांकेर के द्वारा यातायात जन जागरूकता रैली निकाली – इतेश सोनी ब्यूरो छत्तीसगढ़

0
Spread the love

इतेश सोनी ब्यूरो छत्तीसगढ़। श्री मान पुलिस अधीक्षक महोदय कांकेर श्री एम आर अहिरे सर के आदेशानुसार एवं जिले के अन्य राजपत्रित पुलिस अधिकारियो के निर्देशानुसार आज दिनांक 32 वे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह वर्ष 2021 के दौरान यातायात पुलिस कांकेर के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना ग्राम मारकाटोला वि.खंड नरहरपुर जिला कांकेर के स्कूली बच्चों द्वारा गिल्ली चौक से नया बस स्टैंड कांकेर तक यातायात जन जागरूकता रैली एवं नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई,

उक्त कार्यक्रम के द्वारा जन समुदाय को हेलमेट पहन वाहन चलाने, तीन सवारी बाइक मे नहीं चलने, तेज गति से वाहन नहीं चलाने, ड्राइविंग लाइसेंस बनवाकर ही वाहन चलाने, शराब के नशे मे वाहन नहीं चलाने, यातायात नियमों को अपने जीवन मे सुमार कर सुरक्षित अपने घर पहुंचने की समझाइस, रैली एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम दी गई. उक्त जागरूकता कार्यक्रम मे राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ डी एल पटेल, श्री कोर्राम जी, श्री आबिद खान स्काउट गाइड प्रभारी एवं अन्य स्टॉफ तथा यातायात से निरीक्षक रोशन कौशिक, स.उ.नि केजूराम रावत, प्रधान आरक्षक कमलेश साहू, ममता साहू, हेमसुन्दर साहू, लोकेश साहू, रमेश भास्कर, आरक्षक अजय भंडार, कलेश श्याम, दिव्या वट्टी,अन्नपूर्णा नाग मानकर, भारत सिन्हा, सैनिक राजेन्द्र, फागु, महावीर एवं अन्य स्टॉफ की उपस्थिति मे यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाये..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed