मोदी सरकार अहंकार ने किसानों को सड़क पर आंदोलन करने मजबूर किया है : भोला जगत

0
Spread the love

नेशनल हाईवे 130 सी मैनपुर में किसानों ने किया घंटों चक्काजाम, लगी वाहनों की कतार

इतेश सोनी गरियाबंद मैनपुर। केन्द्र सरकार द्वारा लाए गये तीन काले कृषि कानून के खिलाफ पिछले 73 दिनों से पुरे देशभर किसान दिल्ली से गाजीपुर टीकरी और सिंधु बार्डर पर आंदोलन कर रहे हैैं। दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में कल शनिवार को दोपहर 12 बजे तहसील मुख्यालय मैनपुर ग्राम पंचायत कार्यालय के सामने नेशनल हाईवे 130 सी में किसान संघर्ष समिति एंव क्षेत्रभर के किसानों कांग्रेस नेताओं ने चक्काजाम कर दिया। नेशनल हाईवे 130 सी में चक्काजाम कर देने से दोनों तरफ वाहनाें की काफिला लग गई, हालाकि जरूरी सेवाओं की वाहनो को किसान नेताओं ने आने जाने दिया।

इस किसानों के आंदोलन को संबोधित करते हुए मैनपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भोला जगत ने कहा कि केन्द्र सरकार के अहंकार ने किसानों को आंदोलन करने मजबूर कर दिया है। मोदी सरकार को अंहकार हो गया है कि वह कुछ भी निर्णय लेगी उसमे देश की जनता साथ देगी इसी अंहकार में काला कृषि कानून थोप दिया और अब अपना हक मांगने वाले किसानों पर अन्याय किया जा रहा है। किसान दिल्ली में कडाके के ठंड के बावजूद पिछले तीन माह से अगर सडक पर आंदोलन करने मजबूर हो रहे हैं, तो इसका कारण सिर्फ भाजपा का अंहकार है, जो एक दिन भाजपा को ले डुबेगी।

जिला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नीरज ठाकुर ने कहा कि आज देश के भीतर अन्नदाता किसान परेशान है। अपने हक और अधिकार के लिए आंदोलन करने वाले किसानों को केन्द्र सरकार खालिस्तानी समर्थक और आंतकवाद तक बता रही है, जबकि किसान अन्नदाता है उनका सम्मान होना चाहिए, लेकिन केन्द्र में बैठे भाजपा सरकार लगातार देश के किसानो को अपमानित करने में लगी है। जिला कांग्रेस के महामंत्री गुलाम मेमन, ने कहा कि जय जवान जय किसान के नारे की मोदी सरकार धज्जिया उडा रही है। केन्द्र सरकार किसानों के आर्थिक स्थिति को खराब करने में तुली है। बडे़ उद्योगपतियों कारपोरेट जगत को फायदा पहुचाने के लिए यह तीन कृषि काला कानून को बनाया गया है जिसे तत्काल वापस लेना चाहिए।

इस मौके पर प्रमुख रूप से आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जनक ध्रुव,मैनपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भोला जगत,गरियाबंद के वरिष्ठ कांग्रेस नेता नीरज ठाकुर, जिला महामंत्री गुलाम मेमन, ब्लाॅक कांग्रेस महामंत्री रामकृष्ण ध्रुव, किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष टीकम सिंह कपील, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष खेदू नेगी, जन्मजय नेताम, निहाल सिंह ध्रुव, बनसिंग सोरी, बुधराम निमर्लकर, रामदेव ध्रुव, आशाराम यादव, नाथूराम ध्रुर्वा, पन्नालाल सेन, रामचन्द्र ध्रुव, नकछेराम ध्रुर्वा, कुंवरसिंह ध्रुर्वा, सहित बडी संख्या में क्षेत्रभर के किसान उपस्थित थे।

सुरक्षा के दृष्टि से थाना प्रभारी दलबल के साथ रहे मौजूद

किसानो के द्वारा नेशनल हाईवे 130 में चक्काजाम किये जाने की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी मैनपुर सत्येन्द्र सिंह श्याम दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर पुरी तरह मुस्तैद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed