कलेक्टर ने दीये निर्देश , सरकार द्वारा घोषित समर्थन मूल्य पर ही खरीदा जायेगा

0
Spread the love

पत्रकार – उरेन्द्र साहू

गरियाबन्द जिला कलेक्टर ने दीये निर्देश , टोकन काटकर ,पंजीकृत कृषको के अच्छे किस्म के मक्के को ही खरीदा जाएगा , सरकार द्वारा घोषित समर्थन मूल्य पर ही खरीदी की जाएगी ,

कोपरा | प्रारंभ हो गया है। जहां खरीदी 31 मई 2021 तक समर्थन मूल्य पर 1850 रूपये प्रति क्विंटल की दर पर लिया जायेगा। मक्का उपार्जन के संबंध में गरियाबन्द कलेक्टर श्री निलेश कुमार क्षीरसागर ने कहा है कि समर्थन मूल्य पर मक्का बेचने वाले किसानों का मक्का औसत अच्छी गुणवक्ता वाले को ही खरीदा जायेगा। कलेक्टर सागर ने खाद्य विभाग सहित अन्य संबंधित सभी अधिकारियों को मक्का खरीदी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है।

समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने स्पष्ट रूप से कहा कि गरियाबन्द जिले में किसानों द्वारा मक्का का उपार्जन किया जाता है । तो सरकार द्वारा घोषित समर्थन मूल्य पर मक्का की खरीदी किसानों से सुनिश्चित की जाएगी। धान खरीदी के तर्ज पर किसानों का टोकन काटकर मक्का खरीदी सुनिश्चित की जाएगी ।

अपर कलेक्टर जे.आर. चैरसिया,खाद्य विभाग, कृषि विभाग, सहकारिता विभाग, नागरिक आपूति निगम, मार्केफेड, नोडल अधिकारी, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के जिला अधिकारी एवं जिले के समस्त मक्का उपार्जन केन्द्र के समिति प्रबंधक, उपार्जन केन्द्र प्रभारी उपस्थित रहे। कलेक्टर श्री क्षीरसागर द्वारा मक्का उपार्जन के संबंध में बैठक में महत्वपूर्ण निर्देश दिये गये है । उन्होंने कहा कि मक्का का उपार्जन समर्थन मूल्य पर पंजीकृत कृषकों से औसत अच्छी किस्म F.A.U. का क्रय किया जावेगा।

समस्त अधिकारियों, समिति प्रबंधक एवं उपार्जन केन्द्र प्रभारियों को व्यक्तिगत रूचि लेते हुए मक्का उपार्जन के निर्देश दिये गये है। किसी कारणवश मक्का पंजीयन के लिये छूटे हुए किसानों का विधिवत् पंजीयन के निर्देश दिये गये है। खाद्य अधिकारी श्री एच.के डड़सेना ने बताया कि जिले के 46 मक्का उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से मक्का का उपार्जन नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा किया जा रहा है। जिले में मक्का उपार्जन हेतु कुल 5 हजार 843 पंजीकृत कृषक है, जिसका पंजीकृत रकबा 3668.94 हे. है।

जिले में 5 फरवरी की स्थिति में 13 कृषकों द्वारा कुल 362.50 क्विंटल मक्का विक्रय किया जा चुका है। जिले में मक्का की गुणवत्ता की जांच सुनिश्चित करने हेतु 02 कनिष्ठ तकनीकी सहायक नियुक्त किये गये है, जिनके द्वारा मक्का की गुणवत्ता का परीक्षण किया जावेगा। परिवहन,भण्डारण एवं भुगतान हेतु पर्याप्त राशि की व्यवस्था नागरिक आपूर्ति निगम जिला गरियाबंद द्वारा नोडल अधिकारी, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित रायपुर जिला गरियाबंद को करा दिया गया है। मक्का उपार्जन नहीं करने वाले समितियों/उपार्जन केन्द्रों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किया जावेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed