प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बोडरा में COVID टीकाकरण का शुभारंभ किया गया

0
Spread the love

बालोद–विकास खंड गुरूर में जिला प्रशासन के निर्देश व खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ जी आर रावटे के निगरानी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरूर में विगत सप्ताह से टीका लगाया जा रहा है। अब प्राथमिकता स्वास्थ्य केंद्र बोडरा में शासन के निर्देशों के अनुरूप COVID टीका करण केंद्र स्थपित कर आज COVID टीकाकरण का शुभारंभ प्रथम टीका श्री मति एस दीवान महिला स्वास्थ्य पर्यवेक्षक को लगाकर किया गया तत्पश्चात् क्रमशः आए हुए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवम् मितानिनों को लगाई गई उपस्थित सभी हितग्राहियों को के आर उर्वशा बी ई टी ओ द्वारा टीका के गुणवत्ता मानक व भ्रांतियों को दूर करते हुए संक्रमण रोक थाम के उपायों पर चर्चा एवम् समुदाय में जागरूकता लाने प्रेरित किया गया कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से नियंत्रण एवम् बचाव हेतु COVID टीका लगवाना अति आवश्यक है जिनसे की हमे इस बीमारी से निजात मिलेगी समुदाय के लोगों को आगामी दिनों में टीका लगाई जाएगी जिनके लिए आवश्यक तैयारयां की गई विकास खंड कार्य क्रम प्रबन्धक योगेश साहू द्वारा टीकाकरण केंद्र की आवश्यक प्रबंधन एवम् कोविन् पोर्टल में अपडेट गतिविधियों पर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश किया गया, प्राथमिकता स्वास्थ्य केंद्र के संस्था प्रभारी श्री के के बंजारे द्वारा गतिविधियों की सतत निगरानी व व्यवस्था में आवश्यक योगदान दिया, उक्त टीकाकरण का संपादन श्री मति परमेश्वरी ठाकुर, श्री मति चमेली साहू ए एन एम एवम् रिकार्ड संधारण रघुवीर साहू एवन साहू, नीरज पौसार्य, दुलेस्वर साहू आर के साहू एन एम ए, श्री मति तरुणा चंद्राकर, सरिता दीवान , मीना यादव एवम् सोनवानी एवम् सभी स्टॉफ का योगदान रहा।
बालोद गुरूर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed