COVID जांच शिविर का आयोजन सरपंच लेखक चतुर्वेदी एवम् ग्राम पंचायत कोलिहामार व स्कूल शिक्षकों की भागीदारी
बालोद–विकास खंड गुरूर के ग्राम कोलिहामार में पंचायत प्रतिनिधियों का शिविर आयोजन में महत्व पूर्ण योगदान रहा। कोरोना संकट की इस घड़ी में समाज सेवी के रूप में श्री लेखक चतुर्वेदी सरपंच ग्राम पंचायत कोलिहामार द्वारा जितने भी बार जांच शिविर का आयोजन हुआ उनकी महत्व पूर्ण भूमिका रही। जो सराहनीय है। साथ ही साथ गांव के लोगों ने भी अपनी रुचि दिखाईं लोगों के मन में किसी भी प्रकार का भय व भ्रांतियों देखने को नहीं मिली शिविर आयोजन के सूचना उपरांत प्राथमिक एवम् माध्यमिक शाला के शिक्षकों व बच्चों ने भी अपनी रुचि दिखाते हुए जांच करवाई जो उनके जागरूक होने का द्योतक है ।
उक्त शिविर में 45 लोगों का एंटीजन टेस्ट किया जिनका रिपोर्ट निगेटिव पाया गया एवम् 5 लोगों का आर टी पी सी आर सैंपल लिया गया विकास खंड गुरूर में प्रतिदिन 3 व 4गांवाे को चिन्हांकित कर covid जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यदि ग्राम पंचायतों की भागीदारी व सहयोग मिले तो अधिक से अधिक लोगों की जांच की जा सकती हैं। पर समुदाय के लोगों में अब जांच कराने में रुचि नहीं लिया जा रहा है जिनके कारण जांच का दायरा कम हो गया है जन प्रतिनिधियों से सहयोग की अपील की जाती है कि लोगो को प्रेरित क़िया जावे तो शत प्रतिशत जांच किया जा सके। जांच उपरांत संक्रमित व्यक्ति का पता चलते ही आवश्यक प्रबंधन कर रोक थाम की जा सके ,आज आयोजित शिविर में सरपंच लेखक चतुर्वेदी एवम् पंचगण, मध्यमिक शाला के प्रधान पाठक श्री वेद प्रकाश भोसले, प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक श्रीमती पुष्पा साहू, श्रीमती रेखा सेन, झामिन पटेल सहायक शिक्षिका, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक श्री आर के ध्रुव, जे डी गंधर्व, नागेश श्रवण आर एच ओ, दुर्गेश ध्रुव लैब टेक्नोंलोजिस्ट, के आर उर्वशा बी ई टी ओ एवम् मितानिन गण उपस्थित रहे। उपस्थित जसमुदाय को सरपंच द्वारा अपील किया गया कि कोरोना के संक्रमण रोकथाम हेतु हमे शासन के निर्देशों का पालन करते हुए सामाजिक दूरी बनाए रखना, मास्क का उपयोग, हाथों की नियमित साबुन पानी से धुलाई एवम् किसी प्रकार के लक्षण चिन्ह होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में उपचार व सलाह लिया जाना उचित होगा।
बालोद गुरूर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट