सात माह से रुका पैसा आखिर क्यों , बड़ा सवाल
पत्रकार – उरेन्द्र साहू गरियाबन्द
प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति मर्या. रसेला में दर्जनों मजदूरों का पैसा पिछले 7 माह से नही मिला जानिये पूरी जानकारी सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज़ पर
कोपरा | गरियाबन्द जिले के छुरा विकासखण्ड अंतर्गत प्राथमिक लघु वनोपज समिति मर्या. ग्राम रसेला में पिछले 6 – 7 माह से जामुन गुठली बीजो का पैसा हितग्राहियों को नही मिला है ।
पूरा मामला रसेला लघु वनोपज समिति का है जिसमे प्रतिवर्ष अनेको बीजो को खरीदा जाता है और इस साल भी खरीदा गया है । जिसमे हितग्राहियों ने बताया कि करीब – करीब छः से सात माह हो गया जामुन गुठली बीज का पैसा वन विभाग द्वारा नही दिया गया है , रोक दिया गया है जबकि जामुन गुठली बीज के साथ – साथ बहुंत सारे बीजो को भी बेंचा गया जिसका पैसा खाते के माध्यम से मिल गया है । लेकिन जामुन गुठली बीज का पैसा अब तक नही मिल पाया है ।
मजदूरों द्वारा प्रबंधक केशव राम यादव को पूछने पर उनके द्वारा यह कहा जाता है कि आप लोगो का पैसा आज मिलेगा कल मिलेगा कहकर उन गरीबो को गुमराह में रखकर टाल दिया जाता है । हितग्राहियों ने बताया कि इस साल 17 क्विंटल जामुन बीज बेंचा गया है जिसका प्रति किलो में 42 रुपये है । जून – जुलाई में जामुन गुठली बीज बेंचा गया और अभी तक मजदूरों को राशि प्राप्त नही हुआ है । यही नही जब प्रबंधक को बोल बोल कर हतास , निराश और परेशान हो गए तो हितग्राहियों ने जिला कलेक्टर में भी जा कर गुहार लगाया फिर भी किसी प्रकार की विभाग पर कोई कारवाही नही हुई है और न ही इन गरीबो को राशि मिला बल्कि बोला जाता है कि मिल जाएगा मिल जाएगा ।
प्रबंधक केशवराम यादव का कहना है कि विभाग द्वारा पैसा अभी तक नही दिया गया है । कभी कहता है कि 2 दिनों में डल जाएगा तो कभी कहते है कि बीज खराब होने के कारण नही मिल पा रहा है पूरी तरह गोलमटोल जवाब दिया गया और गरीब मजदूरों को गुमराह कर रखा गया है । समिति के सचिव कमलेश्वरी यादव को पूछने पर बताया कि हम लोग हितग्राहियों से बीज खरीद कर प्रबंधक को बीज ख़रीदी का बिल सूची सौंप दिये है और उसके बाद प्रबंधक वन विभाग को खरीदी बीज का बिल पेश किया है ।
विभागीय अधिकारियों द्वारा पैसा खाते में डाला जाता है । लेकिन इस साल जामुन गुठली बीज का पैसा अभी तक मजदूरों को प्राप्त नही हुआ है । विभागीय अधिकारी को पूछने पर बताया जाता है कि पैसा भेज दिया गया है । लेकिन खाते में पैसा अब तक नही आया है । अब बड़ा सवाल खड़ा होता है कि आखिर कार इन गरीबो का पैसा क्यो नही मिल पा रहा है । और क्यो रुका हुआ है इतने दिनों तक , कौन है जिम्मेदार और कब तक मिल पायेगा इन गरीबो को उनकी मेहनत की राशि बड़ा सवाल । जयंती ठाकुर , अंजली कुंजाम लोकराम ध्रुव , सुखबती , मीणा सहित ग्राम के दर्जनों मजदूरों का पैसा रुका हुआ है वन विभाग द्वारा कड़ी से कड़ी जांच की जाये कि आखिरकार गरीबो का पैसा क्यो रुका है और इसके जिम्मेदार कौन है । अब देखना होगा कि खबर लगने के बाद क्या इन गरीबो को उनकी राशि मिलती है कि नही ।