R.E.S. विभाग गरियाबंद के खिलाफ धरना का दूसरा दिन , R.E.S. विभाग गरियाबंद के अधिकारी मांग रहे है पैसा, दो साल से लटका के रखे है भवन निर्माण कार्य का भुगतान |
R.E.S. विभाग गरियाबंद के खिलाफ आज से अनिश्चितकालीन धरना का दूसरा दिन , R.E.S. विभाग गरियाबंद के अधिकारी मांग रहे है पैसा, दो साल से लटका के रखे है भवन निर्माण कार्य का भुगतान |
मैनपुर | मैनपुर निवासी तीव कुमार सोनी ने R.E.S. विभाग गरियाबंद के अधिकारियों पर आरोप लगाया है की अधिकारी भवन निर्माण कार्य के राशि भुगतान के लिए पैसा मांग रहे है | पैसा नहीं देने के कारण से दो साल से राशि भुगतान को रोक कर रखा गया है | हर अधिकारी के पास न्याय की गुहार लगाई गयी पर भ्रष्ट्राचार की जड़े इतनी गहरी है की कही भी न्याय नहीं मिला | इसलिए राशि भुगतान की मांग को लेकर 01 फरवरी से मैनपुर में धरना में बैठ रहे है |
सोनी ने बताया की वो गरीब आदमी है और कर्ज लेकर छोटा मोटा शासकीय कार्यो का टेंडर ले कर कार्य करता है | R.E.S. विभाग के द्वारा दिनांक 12.06.19 को जनपद पंचायत मैनपुर स्थित R.E.S. विभाग के एस.डी.ओ. कार्यालय में टेंडर का आयोजन किया गया और ग्राम पंचायत गोढ़ीयारी के आंगनबाडी भवन निर्माण कार्य धुरवापारा कार्य का टेंडर दिया गया | उक्त भवन में सोनी ने काम किया है परन्तु R.E.S. विभाग गरियाबंद के कार्यपालन अभियंता, एसडीओ, इंजिनियर के द्वारा सामूहिक रूप से योजना बना कर भवन निर्माण कार्य के राशि भुगतान नहीं कर रहे है और सोनी को ब्लेकमेल कर पैसो की मांग कर रहे है | पर सोनी ने उनको पैसा नहीं दिया जिस कारण दो साल हो गया सोनी को राशि भुगतान नहीं किया जा रहा है | सोनी ने अधिकारियों से कहा की पैसा नहीं दे सकता तब सोनी को ब्लेकमेल करने के आशय से , छल करने के आशय से व दबाव बनाने के लिए अनावश्यक पत्र जारी कर राशि भुगतान रोक दिया गया है और दो साल से प्रताडीत किया जा रहा है | भवन निर्माण कार्य की राशि का दो साल हो गया है भुगतान नहीं किया जा रहा है |
भवन निर्माण कार्य की राशि भुगतान की मांग को लेकर सोनी 20.12.2020 को मैनपुर में धरना में बैठा था | तब R.E.S. विभाग गरियाबंद के अधिकारियों ने मैनपुर के एस.डी.एम. और मैनपुर थाना प्रभारी के समक्ष तीन दिन में भुगतान कराने की बात को कहे थे | तब आश्वाशन पर सोनी ने धरना समाप्त किया था परन्तु धरना से से उठते ही R.E.S. विभाग गरियाबंद वाले फिर सोनी घुमाना शुरू कर दिए है | तीन दिन में भुगतान करने की बात बोले थे आज तीसरा महीना है भुगतान नहीं किया गया है | R.E.S. विभाग गरियाबंद वाले खाली ये कागज़ वो कागज़ , ये कार्यालय वो कार्यालय , बोल बोल कर घुमा रहे है | ऐसा ही बोल बोल कर R.E.S. विभाग गरियाबंद वाले दो साल तक सोनी को घुमा दिए है | सोनी के धरना में बैठने के बाद 27.12.2020 को रायपुर से R.E.S. विभाग के अधिकारी आये और तुरंत ही राशि भुगतान करने का निर्देश दिए थे परन्तु अपने अधिकारी की बात भी R.E.S. विभाग गरियाबंद के अधिकारी नहीं मान रहे है | ऐसा लग रहा है की R.E.S. विभाग गरियाबंद के अधिकारी कसम खाए हुए है की सोनी से पैसा वसूल कर ही राशि भुगतान करेंगे |
सोनी ने बताया की R.E.S. विभाग गरियाबंद के अधिकारी अब नया आपत्ति लगा दिए है की दिनांक 12.06.19 के टेंडर जो काम दिया गया था उसको अमान्य कर नया टेंडर करना होगा तभी राशि भुगतान होगा | 12.06.19 को टेंडर के द्वारा सोनी को काम दिया गया था सोनी ने भवन में काम किया है | जो काम सोनी कर चुका है उसका फिर टेंडर कैसे कर सकते है | सोनी ने आगे कहा की इस प्रकार दुनिया भर का प्रक्रिया और नियम केवल मुझसे पैसा वसूलने के लिए ही अपनाया जा रहा है | अगर मैं पैसा दे दूंगा तो एक दिन में काम हो जाएगा | मैंने पैसा नहीं दिया है इसलिए मुझे दो साल से घुमाया जा रहा है | मैं राशि भुगतान की मांग को लेकर 01 फरवरी से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ रहा हु | धरना का समय प्रतिदिन 10 से 2 बजे तक रहेगा