पोलियों मुक्त हो भारत पोलियो अभियान की सफलता में हम सबकी जिम्मेदारी
बालोद–विकास खंड गुरूर में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ जी आर रावटे के निर्देशन व मार्ग दर्शन में प्रतिवर्ष की भांति विकासखंड गुरूर में पल्स पोलियों अभियान की सफल संचालन व क्रियान्वयन हेतु विकास खंड के लक्षित समूह के लगभग 11936 बच्चो को शत प्रतिशत पोलियो की खुराक देने हेतु आपेक्षित पोलियों बूथ 142 जिनमे 568 टीम सदस्य व आपेक्षित ट्रांजिट स्थल 6 जिनमे सदस्य संख्या 24 है जिनके द्वारा सभी बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी जिनका सतत निगरानी व आवश्यक सहयोग हेतु 18 पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है विकास खंड को 4 जोन में बांटा गया है जिनमे एक एक जोनल नियुक्त कर जिम्मेदारी दी गई है। पोलियो अभियान की सफलता हेतु बच्चों की अभिभावकों से अपील किया गया है कि वे पोलियों बूथ पर लाकर अपने सभी 0 से 5 वर्ष के पोलियों की दवाई अवश्य पिलाएं
यदि किसी कारण वस बच्चे आज दवाई पीने से वंचित रह गए हैं उन्हें अगले दिन टीम द्वारा गृह भ्रमण के दौरान पोलियो दवाई पिलाई जाएगी अतः पालको से अनुरोध है वे अपने बच्चों दवाई जरूर पिलाएं पोलियो की दवा पूर्ण सुरक्षित है इन्हे नियमित टीकाकण में इनकी खुराक बच्चों को दी जाती है यदि बच्चे को सामान्य सर्दी खांसी व अन्य तकलीफ हो तब भी बच्चों को पोलियो दवा पिलाई जा सकती है
अभिभावकों को अभियान की सफलता हेतु अपील की जाती है।
बालोद गुरूर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट